83 रन, आधी भारतीय टीम साफ, फिर मैदान में शोर माही मार रहा है

0
399

चेन्नई: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। जैसा कि आप जानते हैं 11 रन पर तीन विकेट खोने के बाद कंगारू के आगे लड़खड़ाती नजर आई टीम इंडिया ने 87 रन पर पांच विकेट गंवा दिए। लेकिन फिर मैदान की हवा का रूख ऐसा बदला की की खुद कंगारू भी सोच में पड़ गए होंगे कि इस नई युवा टीम का आखिर संकटमोचक है कौन। जहां पांच विकेट गिरने के बाद फैंस को खिलाड़ियों से ज्यादा हार का डर सताने लगा वहीं मैदान पर हार्दिक और धोनी ने कमान संभाली और भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

महेंद्र सिंह धोनी के साथ छठे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई। वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। रविवार को चेन्नई में खेले गए बारिश से प्रभावित इस मैच को मेजबान टीम ने 26 रन (DLS) से जीत लिया। सीरीज का दूसरा वनडे 21 सितंबर गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यह घरेलू मैदान पर टीम इंडिया का 600वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। इसमें 316 वनडे, 261 टेस्ट और 23 टी 20 मैच शामिल हैं। इन 600 मैचों में भारत ने 293वीं जीत हासिल की है।

पंड्या ने 66 गेंदों में 83 रन की आकर्षक पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के और 5 चौके लगाए. इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 76 रन था जो उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे। इस मैच का रूख बदलने का श्रेष्य अगर किसी को जाता है तो वो पंड्या है।

style=”text-align: justify;”>भारतीय पारी के 38वें ओवर में एडम जंपा के ओवर में पांड्या ने 24 रन बटोरे। उन्होंने इस ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के भी ठोक दिए। इस ओवर का दूसरा सिक्स लगाते ही उन्होंने वनडे क्रिकेट का अपना तीसरा अर्धशतक भी पूरा किया।

अगर बात करें कंगारू टीम की तो शुरूआत में टीम भी भारतीय गेंदबाजों के साथ संघर्ष करती नजर आई। भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट झटके। युजवेंद्र चाहल ने तीन विकेट लिये और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। पांड्या ने बल्लेबाज़ी के बाद अच्छी गेंदबाज़ी से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। 17वें ओवर तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के आठ विकेट गिर चुके थे और रन महज 109 बने थे।

बता दें कप्तान विराट कोहली की टीम हाल ही में 9-0 से लंका फतहे कर किक्रेट जगत में इतिहास रच चुकी है। अब सभी की नजरें आस्ट्रेलिया सीरिज पर है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)