जाट समाज की बैठक बोर का मंड देवनारायण रेडवास कोटडी में संपन्न

0
689

शाहपुरा-राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में जाट समाज की बैठक रेडवास कोटडी मे जिलाध्यक्ष देवबक्ष ढाबरढीमा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी ने बताया कि समाज को खेती व पशुपालन के अलावा अन्य रोजगार एवं आधुनिक शिक्षा में विशेष ध्यान देने की जरूरत है शिक्षा ही समाज के उन्नति के सभी द्वार खोलती है विशिष्ट अतिथि सूरज करण ज्याणी फुलिया कलाँ तहसील अध्यक्ष जेपी मालोदिया पन्नालाल जलानिया भेरुलाल डगेर रामस्वरूप सारण धन्ना लाल थरोदा देवीलाल डगेर युवा टीम के उदय लाल गोदारा सांवरमल खाकल एवं तेजल ज्ञान हरदेव गोदारा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं को समाज में बदलाव के लिए आगे आने का आह्वान किया।भीलवाड़ा अध्यक्ष भवानी राम नागा ने कहा कि समाज के सभी छोटे-मोटे विवाद कोर्ट कचहरी में नहीं जाकर जाजम पर ही हल किया जाना चाहिए ताकि फिजूल खर्चे और समय की बर्बादी से बचा जा सके। महामंत्री शोभाराम तोगड़ा ने बैठक का संचालन करते हुए नशा एवं मृत्यु भोज पर कड़ा प्रहार करते हुए कहां की ब्याह शादी में होने वाले फिजूल खर्च पर अंकुश लगाकर सामूहिक विवाह सम्मेलन पद्धति को अपनाकर इन पैसों को बचाकर बच्चों के शिक्षा एवं स्वास्थ्य में उपयोग करना चाहिए। समाज में बहुत से रीति रिवाज एक दूसरे की होड़ होड़ में कुरीतियां बन चुके हैं समाज में इन पर अंकुश पाना बहुत जरूरी है अब तक वर्तमान सत्र 2020 मे आयोजित 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 80% से ऊपर अंक लाने वाले 65 लड़के लड़कियों की सूची आ चुकी है इनको शीघ्र ही संस्थान के तत्वाधान में जाट समाज द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान आयोजित बैठक में दो भाइयों का आपसी विवाद को समझाईश के द्वारा हल कर सामंजस्य स्थापित कराने का सफल प्रयास किया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।