स्वतंत्रता दिवस पर युवाओ ने दिखाया उत्साह 125 यूनिट रक्तदान

0
380

शाहपुरा-सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाडा, हिमालय योग शिक्षण संस्थान आई वाय ए , श्री महावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान के सयुक्त तत्वधान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोशल डिस्टेनसिंग रक्तदान शिविर शिविर का आयोजन अरिहन्त ब्लड बैंक में किया गया जिसमें 125 युवाओ ने  भारत माता के जयकारों के साथ उत्साह से रक्तदान किया ।
फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि शिविर का शुभारंभ युवक मण्डल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंघवी, मंत्री हेमन्त बाबेल, योग संस्थान के शंभु वैष्णव मूकेश जाट , फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग एवं संजय नागौरी ने भारत माता की पूजा अर्चना कर किया ।
शिविर में अशोक जैन में अपने 60 वे जन्मदिन पर परिजनों सहित रक्तदान किया । योग गुरु शंभु वैष्णव के नेतृत्व में युवाओ में नियमित योग के साथ साथ हर 3 माह में रक्तदान करने का संकल्प लिया । शिविर में ग्रामीण युवाओ ने भी उत्साह से भाग लिया फाउंडेशन की प्रेरणा से सन्तोषपुरा शाहपुरा के बंजारा समाज के युवाओ ने भीलवाड़ा पहुचकर रक्तदान कर जागरूकता का संदेश दिया । शिविर में योग संस्थान ले प्रेरक पत्रकार प्रह्लाद तेली ने 23 बार रक्तदान कर माँ भारती के चरणों मे जरूरतमन्दों की सेवा में समर्पित किया । शिविर में आशीष कसारा, सागर पांडे, अनुराग जोशी , अर्पित कोठारी, पुखराज जैन, मनीष चोरड़िया, रोशन बावरी, नरसिंग बावरी , राजेश बनजारा , कालू बनजारा, रोहित सामर सहित सभी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान करने के साथ हो शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया ।
सभी रक्तदाताओ को रक्तदाता सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । सोशल डिस्टेनसिंग की पालना करते हुए आयोजित शिविर में सभी रक्तदाताओ को निःशुल्क मास्क वितरित करते हुए कोरोना जागरूकता का संदेश प्रदान किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।