मोदी सरकार कर रही है देश युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़-सुरज्ञान सिंह

0
142

संवाददाता शाहपुरा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज शाहपुरा उपखण्ड कार्यालय के बाहर शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से सत्याग्रह किया गया जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने की एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव व कोर्डीनेटर सुरज्ञान सिंह घोसल्या एवं ख़ास मेहमान ज़िला अध्यक्ष रामपाल शर्मा थे।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष बालमुकंद तोषनिवाल , कांग्रेस नेता संदीप जीनगर, ज़िला महासचिव रामेश्वर सोलंकी, , भँवरू खा, याकूब खा, जे॰पी॰ जाट रायला व राजकुमार बैरवा थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कोर्डीनेटर सुरज्ञान सिंह घोसल्या ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार अग्निपथ योजना लाकर देश युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।जिसे देश माफ़ नही करेगा।कांग्रेस सरकार को इस योजना को वापस लेने के लिए मजबूर कर देगी। ज़िलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि हम आख़री दम तक इस योजना का विरोध करेंगे।सरकार को ये योजना वापस लेनी पड़ेगी। ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है तब से देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है।कार्यक्रम को पूर्व नपाशा उपाध्यक्ष नमन ओझा, पार्षद रमेश सेन, , शंकर मालु, याकूब खा बनेड़ा, जे॰पी॰ जाट रायला,भवरू खा, सरपंच भगवत सिंह राणावत,सरपंच बलवंत सिंह खामोर, बीरम रेगर, राजेंद्र वैष्णव, सरपंच गोपाल बैरवा, सुनील मिश्रा, रामदेव बैरवा ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर राजेंद्र चौधरी, अजय सिंह मेहता, प्रभु सुगंधी, अशोक भारद्वाज, पार्षद मुबारिक रंगरेज,शौरभ सर्वा, ओम सिंधी, सत्तू सुवालका,पूर्व सरपंच हीरा लाल कुमावत, गायत्री मेघवंशी, कालू मीणा, सुरतराम जाट, कालू गुर्जर सालरिया, मुराद खा, रामसुख गाडरी, हेमराज शर्मा, आशीष भारद्वाज, बालकिशन त्रिवेदी, रामप्रसाद लुहार, भागचंद गाडरी, हमताराम गुर्जर, सोभाग़ माली, दलीचंद खटिक, रजत जैन, घिसू कुमावत, श्याम सुलतानिया, निर्मल सेठी, पन्ना खारोल, लाला महाराज, धनराज जीनगर, रौनक़ मंसुरी, रामप्रसाद धाकड़, रमेश शर्मा, गोविंद बीड़ला, कैलाश गुर्जर, रमज़ान खा, देवा गाडरी, वेद प्रकाश धाकड़, शरीफ़ रंगरेज, चाँद रंगरेज, राहुल पारिक सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now