PM मोदी के ‘दोस्त’ का बड़ा बयान, ’43 साल की दोस्ती में, उन्हें कभी चाय बेचते नहीं देखा’

0
358

विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ की मित्रता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन्होंने 43 साल की दोस्ती में पीएम मोदी को कभी चाय बेचते नहीं देखा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री की चाय बेचने वाली छवि को केवल जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए बनाई गई थी।

इंडिया टुडे के मुताबिक तोगड़िया ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के बयान के बाद, यहां तक कि RSS नेता भैय्या जी जोशी ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि अगले पांच साल में राम मंदिर नहीं बनेगा। इन दो समूहों (बीजेपी और आरएसएस) ने देश की 125 करोड़ जनता को अंधेरे में रखा है लेकिन अब देश का हिन्दू जाग चुका है।

तोगड़िया ने आगे कहा, यदि बीजेपी सरकार राम मंदिर बना देगी तो इनके पास सत्ता में दुबारा आने का रास्ता बंद हो जाएगा। इसलिए देश में राम मंदिर कभी नहीं बनेगा। तोगड़िया ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, तीन तलाक बिल और आरक्षण बिल पर देर रात तक संसद में बहस हो सकती है फिर राम मंदिर पर क्यों नहीं?

तोगड़िया बनाएंगे नई हिन्दू पार्टी-
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि 9 फरवरी को हिन्दुओं की नयी पार्टी का ऐलान होगा और एक पार्टी चुनाव जीत जाए, अगले दिन मंदिर बन जाएगा। तोगड़िया ने दावा किया कि एक बार उनकी पार्टी सत्ता में आ जाए तो कश्मीर में लागू आर्टिकल 35ए रद्द हो जाएगी और कोई भी वहां जमीन खरीद सकता है। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजों को सबक सिखाया जाएगा। साल 2019 के चुनाव हारने के बाद मोदी को गुजरात और भैय्या जी जोशी को नागपुर लौट जाना होगा।

ये भी पढ़ें:
– भले ही आप Facebook-Twitter पर नहीं हैं, फिर भी लीक होती आपकी निजी जानकारी, जानिए कैसे
– रूस के नजदीक भारतीय नाविकों से भरे 2 जहाज में आग, 14 मरे
– क्या फिल्में छोड़कर राजनीति में आ रही हैं करीना कपूर, जानिए कितनी है सच्चाई?
– WhatsApp पर मैसेज फॉरवर्ड करने वालों के लिए आया नया नियम, जानिए अब क्या करना होगा?
– राजस्थान अलर्ट: बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना, जानिए क्यों बदला अचानक मौसम
– कब-तक नया भारत झेलता रहेगा 72 साल पुरानी चुनौतियां
– नहीं सुधरे हम तो 2020 तक दूध, गेहूं, चावल, फल जैसी चीजों के लिए तरस जाएंगे- रिपोर्ट

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं