कभी भी फट सकता है बाली का ये ज्वालामुखी, पहले भी ले चुका है 1600 जानें, देखें तस्वीरें

0
495

इंटरनेशनल डेस्क: इंडोनेशिया को ज्वालामुखियों का घर कहा जाता है। यहां करीब 130 ज्वालामुखी सक्रिय है। अब खबर इंडोनेशिया के रिसॉर्ट द्वीप बाली में ज्वालामुखी के फटने की खबर है। अधिकारियों के अनुसार ये नहीं बताया गया कि ये भीषण गुब्बार कब तक फटेगा लेकिन इसकी चेतावनी बड़े स्तर पर दी गई है। वहीं मेलऑनलाइन की खबर के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को भी बंद कर दिया गया जिससे वहां हजारों यात्री फंस गए हैं।

ज्वालामुखी का क्षेत्र माउंट आगुंग यहां आने वाले पर्यटकों की मनपसंद जगह में से एक है। इस जगह पर रहने वालों से पूरे इलाके को खाली करवा लिया गया है। खबरों के अनुसार, इस पूरे इलाके में कुल 22 गांव और करीब 90,000 से 1,00,000 लोग प्रभावित हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि करीब 40,000 लोगों को बाहर ले जाया गया है लेकिन बाकी लोग नहीं निकले क्योंकि वे खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं या अपने मवेशियों को छोड़कर नहीं जाना चाहते।

46BB112200000578-5120491-image-a-34_1511771981435

ज्वालामुखी विशेषज्ञ गेडे साउनतिका ने बताया, ‘ ज्वालामुखी की चेतावनी को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया गया है। यहां लगातार हो रहा कंपन महसूस किया जा सकता है। ‘

Mount Agung

उन्होंने बताया कि मंगलवार से ज्वालामुखी से बड़े पैमाने पर गुबार निकल रहा है और सोमवार सुबह धुआं 3,400 मीटर की ऊंचाई तक पहुंच गया था। बता दें आखिरी बार माउंट आगुंग 1963 में फूटा था जिसके कारण 1,600 लोगों की जान गई थी।

Mount Agung

बाली हवाईअड्डे के वायुक्षेत्र में राख पहुंचने के बाद सोमवार को तड़के हवाई अड्डा बंद कर दिया गया। उड़ानों के रद्द होने से व्यस्त हवाई अड्डे पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि 445 उड़ानें रद्द हो गयीं और करीब 59,000 यात्री फंसे हुए हैं।

Mount Agung

हवाईअड्डा मंगलवार तक बंद रहेगा। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि हर छह घंटे में स्थिति की समीक्षा की जाएगी और उस हिसाब से फैसला लिया जाएगा।

और देखें तस्वीरें:

Mount Agung

Mount Agung

Mount Agung

Mount Agung

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)