नगरपरिषद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वार्डाे की गलियों का निरीक्षण किया

0
54
हनुमानगढ़। नगरपरिषद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सुबह 07 बजे से वार्डाे की गलियों का निरीक्षण सभापति सुमित रणवां के नेतृत्व में एक्सईएन कर्मचन्द अरोड़ा ,नोड़ल अधिकारी देवेन्द्र कौशिक, डीपीएम आंचल फुटेला, पार्षद प्रतिनिधि सागर गुर्जर, विक्रम बंसल, जगदीप सिंह विक्की, लवली चावला, लाली सिद्धू,  मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पूरी, रमनदीप कौर, स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव, एईएन वेद सहारण, जेईएन प्रेमदास, जेईएन धीरज कुमार, जेटीए रघुवीर मीणा, सीवरेज व्यवस्था के प्रोजेक्ट इंजीनियर सहित समस्त नगरपरिषद अमला मौजूद था। शुक्रवार को जंक्शन बस स्टेण्ड से निरीक्षण शुरू होकर श्याम सिंह कॉलोनी, ढिल्लो कॉलोनी की विभिन्न गलियों में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से आमजन द्वारा शुरू किये गये निर्माण कार्य के दौरान सीमेन्ट, बजरी, सरिया सहित अन्य निर्माण वस्तुएं सड़क पर गिरी हुई पाई गई, जिसके लिये नगरपरिषद द्वारा तुरन्त प्रभाव से निर्माण कार्य मालिक को फोन कर निर्माण समग्री सड़क से हटाने के लिए पाबंद किये।
इसी के साथ टूटी हुई नालियां, नालियों मे अवरोध लगाकर नालियो को ब्लॉक करना, सीवरेज के कारण टूटी सड़के सहित अन्य समस्याएं मुख्य रूप से सामने आई। जिस पर नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां ने तुरन्त प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को नालियों में ईटो व बड़े पत्थरों से पैदा हुए अवरोध को मौके पर हटवाकर नालियों की निकासी सुचारू की व साथ ही मुख्य मार्गाे पर जहां जहां सीवरेज डाला गया है, वहां बालु मिट्टी डलवाकर पानी छिड़काव करवाने के निर्देश दिये। नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां ने कहा कि निरीक्षण के बाद प्रत्येक वार्ड में वार्डसभा कर प्रगति रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों से मांगी जायेगी। उन्होने कहा कि निरीक्षण के दौरान आ रही समस्याओं के लिए मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें नोड़ल अधिकारी देवेन्द्र कौशिक व डीपीएम आंचल फुटेला को शिकायतों के निस्तारण की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होने कहा कि उक्त अभियान के माध्यम से आमजन की छोटी मोटी समस्याओं का वार्ड, गली मौहल्ले में तुरन्त प्रभाव से निस्तारण करना है, जिससे उन्हे अनावश्यक रूप से सरकारी दफतरों के चक्कर न लगाने पड़े।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now