ढिकोला भगवान जामुनिया श्याम देवनारायण पर झंडा और जोत के साथ एक दिवसीय मेला आयोजित

0
55

महावीर मीणा- शाहपुरा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर ढिकोला भगवान जामुनिया श्याम देवनारायण का धार्मिक आस्था एवं विश्वास का चमत्कारिक स्थान जहां पर कुत्ता और काला सांप के काटने वाले रोगों का इलाज धार्मिक आस्था के साथ होता है दसमी पर धार्मिक रीति रिवाज एवं परंपरा के अनुसार हजारों भक्त एवं ग्रामीणों द्वारा कई दशकों से धार्मिक मेले का आयोजन होता है जानकारी जानकारी के अनुसार मंदिर पुजारी महादेव गुर्जर ने बताया कि सैकड़ो वर्षों से जामुनिया श्याम देवनारायण भगवान की ज्योत स्वरूप के पावन पवित्र स्थान पर हजारों यात्री दर्शन करने आते हैं एवं आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा देवनारायणं के स्थान पर दशमी को मेले का आयोजन होता है धार्मिक आस्था वाले ग्रामीण झंडा चढ़ाते हैं.

देवनारायण को भोग लगाकर प्रसाद का वितरण होता है आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा परंपरा अनुसार ढोल मजीरे बांसुरी के साथ अलगोचा के दलों द्वारा पौराणिक देवनारायण भगवान के चमत्कारों की कथा गीत के माध्यम से गाए जाते हैं दशमी पर मेले का आयोजन किया गया एवं शोभा यात्रा निकाली गई। दोपहर अभिजीत मुहूर्त में देवनारायण भगवान जी का झंडा जोत शोभा यात्रा निज मंदिर से बैंड बाजे ढोल नगाड़े के साथ शुरू हुई जो।नगर भ्रमण करके बड़ा मंदिर चारभुजा नाथ जी से निज मंदिर पहुंची।आसपास के क्षेत्र से भगत जन मेले में पहुंचे। मेला परिसर में झूले चक्री मिठाइयां खाने पीने की अस्थाई दुकानें एवं आम जरूरत की समान विक्रेताओं की दुकान लगाई गई। देवनारायण जी के दर्शनों की लंबी कतारे लगी रही मेला धार्मिक भावना के साथ संपन्न हुआ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।