नशे के विरूद्ध कार्यक्रम का किया आयोजन

0
66

हनुमानगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं संकल्प फाउंडेशन हनुमानगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खुंजा हनुमानगढ़ जंक्शन में ’’एक कदम नशा मुक्ति की ओर’’ विषय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धनपत माली सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संकल्प फाउडेशन के अध्यक्ष श्री दिनेश दाधीच ने की तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ0 दीपक खुराना अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ0 दीपक अग्रवाल दन्त रोग विशेषज्ञ, श्री विजय सिंह चौहान सदस्य बाल-कल्याण समिति एवं प्राचार्य श्री सीताराम थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता समाजसेवी एवं आजादी बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री युधिष्टर गक्खड़ थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सचिव श्री धनपत माली द्वारा नालसा नशा पीड़ितों को विधिक सेवाऐं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाऐं की जानकारी देते हुए बताया कि नशा इंसान को अंदर से खोखला कर देता है, वह शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरह से कमजोर हो जाता है।

नशे में इंसान अपनी सोचने समझने की शक्ति को खो देता है। नशा करने वाला व्यक्ति आर्थिक रूप से भी कमजोर रहता है। वह परिवार के ऊपर अपने नशे को प्राथमिकता देता है। नशा करने वाले व्यक्ति को जल्दी कोई काम नहीं देता है जो व्यक्ति नशा करता है समाज भी ऐसे व्यक्ति को स्वीकार नहीं करता है। इसके साथ-साथ 18 वर्ष से पूर्व बच्चों द्वारा किये जाने वाले अपराध के विषय में बताते हुए उनसे दूर रहकर जीवन में शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ने के बारे में बच्चो को विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री युधिष्टर गक्खड़ नशे के साथ-साथ देश के प्रति प्रेम एवं देश के प्रति अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए सदैव जागरूक रहने एवं अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सदैव अथक प्रयास करने के संबंध में बताया तथा हनुमानगढ़ जिले में बढ़ते हुए नशे को रोकने में युवाओं की भूमिका किस प्रकार से हो सकती है, इस विषय में मार्गदर्शन दिया। तथा बताया कि नशा करने वाला व्यक्ति अक्सर अपने घर में लड़ाई, झगड़ा, मारपीट करता है।

जिससे उनका परिवारिक जीवन भी तहस-नहस हो जाता है और उस व्यक्ति के बच्चों का उज्जवल भविष्य भी अंधकार में हो जाता है। नशा मुक्ति को अपनाकर हम स्वस्थ, सशक्त और समृद्ध समाज का निर्माण कर सकते हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री दिनेश दाधीच ने विद्यार्थियों को बढ़ने हुए नशे से दूर रहने तथा अपने आस-पास के लोगों को भी नशे के विरूद्ध जागरूक करने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि हमें नशा मुक्ति के लिए जागरूकता फैलानी चाहिए और समाज को एक साथ मिलकर नशे से लड़ने के उपाय ढूंढने में सहयोग करना चाहिए। यदि हम सभी मिलकर सामरिक भावना दिखाएंगे, तो हम निश्चित रूप से एक नशा मुक्त समाज की ओर अग्रसर होंगे। तथा इसके साथ साथ शिक्षा के माध्यम से अपने जीवन को किस प्रकार कामयाब बना सकते हुए जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों की आंखों व दांतों की देखभाल हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ0 दीपक अग्रवाल एवं डॉ0 सतीश नागपाल द्वारा सेवाएं दी गई। तथा डॉ. दीपक खुराना व डॉ0 दीपक अग्रवाल ने नशे का प्रभाव किस प्रकार आंखों, दांतो व हड्डियों पर पड़ता है तथा इससे कौन-कौन सी बिमारीयां शरीर को प्रभावित करती है की जानकारी प्रदान की गई। तथा नशे से दूर रहने के उपाय बताये।

विजय सिंह चौहान ने संकल्प फाउडेशन के द्वारा नशे के विरूद्ध चलाई जा रही मुहम और आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी तथा नशे के साथ-साथ नाबालिक बालक-बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों से किस प्रकार बचा जा सकता है के बारे मे भी बताया। विद्यालय के प्राचार्य श्री सीताराम ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया तथा विद्यालय में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापकगण श्री अजयभीम, श्रीमती वीना शर्मा, रेणु चिराणियां, परमजीत नोखवाल, सुखपाल कौर, लक्ष्मीनारायण, प्रेमकुमार, उमा शर्मा, अनामिका, सुवर्षा, रेखा धनकानी, भगवंत कौर, देवेन्द्र पूनियां, अश्वनी कुमार एवं आस-पास के अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।