मूल ओबीसी एवं अति पिछड़ा समाज अपने तीन सूत्री मांग पत्र को लेकर लोकसभा क्षेत्र में करेगा प्रदर्शन

0
71

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित प्रजापति धर्मशाला में सामाजिक समरसता न्याय मंच द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंच के अध्यक्ष रामप्रताप भाट और संयोजक मनीराम कारगवाल ने बताया कि मंच के माध्यम से एवं पूर्व में भी मूल ओबीसी एवं अति पिछड़ा वर्ग द्वारा अपनी मांगों के संबंध में संघर्ष किया जा रहा है। मण्डल आयोग की सिफारिश के आधार पर 13 अगस्त, 1990 को ओबीसी आरक्षण की अधिसूचना जारी की गई। ओबीसी को 27 प्रतिशत (राजस्थान में केवल 21 प्रतिशत) आरक्षण दिया गया जब राजस्थान की 52 जातियां शामिल थी लेकिन समय-समय पर ओबीसी में साधन सम्पन्न, सबल और प्रभावशाली जातियों को शामिल किया जाता रहा है जिससे जातियों की संख्या बढ़कर 92 हो गई। वर्तमान में ओबीसी आरक्षण के लाभ का अधिकतर हिस्सा कुछ ही साधन सम्पन्न, सबल और प्रभावशाली वर्गों द्वारा ही उठाया जा रहा है और मूल रूप से पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग की स्थिति जस की तस बनी हुई है।

इस सम्बन्ध में समय-समय पर सरकारों द्वारा आयोग गठित किए गए हैं और मूल और अति पिछडा वर्ग ने भी विभिन्न माध्यमों से अपना विरोध दर्ज करवा है लेकिन सरकारो द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण मूल ओबीसी और अति पिछड़ा समाज में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। देश और राज्य की आबादी एवं मतदाताओं की कुल संख्या का लगभग 52 प्रतिशत देश के मूल एवं अति पिछड़ा वर्ग का है जिसकी अनदेखी सरकारों द्वारा लम्बे समय से की जा रही है इस कारण से मूल ओबीसी और अति पिछड़ा समाज ने निर्णय लिया है कि इस लोकसभा चुनाव में हम हमारे तीन सूत्री मांग पत्र को लेकर ही आगे बढ़ेंगे और जो पार्टी हमारे तीन सूत्री मांग पत्र को पूरा करने का वायदा अपने चुनावी घोषणा पत्र में करेगी, हम उसके साथ रहेंगे।

तीन प्रमुख मांगो में जातीय जनगणना करवाना, रोहिणी आयोग एवं रणवीर सहाय वर्मा आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर लागू करवाना और ओबीसी आरक्षण का वर्गीकरण करना। इन मांगों को लेकर के जगह-जगह बैठकों का आयोजन किया जाएगा और समस्त लोकसभा क्षेत्र में मांगों के संबंध में फ्लेक्स लगाकर अपनी मांगों को प्रदर्शित किया जाएगा। आज की बैठक में मंच संयोजक मनीराम करगवाल ,प्रदेश अध्यक्ष राम प्रताप भाट, कोषाध्यक्ष कृष्णा गहलोत, सचिव दुर्गा दत्त सैनी, सुरेंद्र कुमार भाटी, मनीराम वर्मा ,रामदयाल लिम्बा, ओम प्रकाश जाखड़, हरबंस सिंह, गजेंद्र सिंह गहलोत ,राजा राम सेन ,गणेश कुमार, विजय कृष्ण सेन, महावीर परिहार, विक्रम रामगढ़िया, बलदेव सिंह रामगढ़िया, जय नारायण गोस्वामी, रामपाल सेन, कंवरपाल वर्मा, विजय कुमार भाट, राजगिरी गोस्वामी, सरपंच रोहित स्वामी, भादरा अध्यक्ष सुरेंदर भाटी, उपाध्यक्ष मनीराम वर्मा सहित हनुमानगढ़ जिले की समस्त तहसीलों से मंच के तहसील अध्यक्ष व मूल ओबीसी व अति पिछड़ा वर्ग के समाजो के जिलाध्यक्ष, हनुमानगढ़ अध्यक्ष विक्रम सिंह रामगढ़िया, पीलीबंगा अध्यक्ष हरबंस सिंह औलख, संगरिया अध्यक्ष कैलाश छींपा, टिब्बी अध्यक्ष जय नारायण गोस्वामी, नोहर अध्यक्ष हरदत्त सैनी, पल्लू अध्यक्ष दिलीप झटवाल, भादरा अध्यक्ष कोषाध्यक्ष कृष्ण गहलोत, सचिव दुर्गादत्त सैनी आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।