भारत विकास परिषद नगर इकाई द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया

0
265

हनुमानगढ़ टाउन के पुलिस थाना परिषर में भारत विकास परिषद नगर इकाई द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया । इस मौके पर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ व भारत विकास परिषद नगर इकाई के अध्यक्ष कपिल कालड़ा ने जामुन का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुभारंभ किया । इस मौके पर नगर इकाई द्वारा लगभग डेढ़ सौ पौधे लगाने का कार्यक्रम किया गया । भारत विकास परिषद नगर इकाई के पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी रामनिवास मांडण ने कहा कि पुराने जमाने से हमारे देश में वृक्षारोपण पर बल दिया जाता रहा है। उनकी पूजा की जाती रही है। पुराणों के अनुसारए एक वृक्ष लगाने का उतना ही पुण्य मिलता है जितना दस गुणवान पुत्रों के सुयश से।बड़े ही खेद का विषय है कि हम वनों के इस महत्त्व को भूलते जा रहे हैं। इसीलिए हम वनों को काटते जा रहे हैं। वहाँ मैदान बनाते जा रहे हैं। बस्तियाँ बसाई जा रही हैं। इसका सबसे बुरा प्रभाव यह हो रहा है कि प्राकृतिक संतुलन बिगड़ने लगा है। इसलिए आज के इस दौर में वृक्षारोपण का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता हैं । अध्यक्ष कपिल कालड़ा ने बताया कि भारत विकास परिषद नगर इकाई द्वारा वर्षभर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा ।

वृक्ष ही हमारे देश की आर्थिकए सामाजिकए नैतिक तथा धार्मिक समृद्धि के मूल आधार है इसीलिए वन.सम्पदा की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। सूखे तथा बाढ़ जैसी समस्याओं पर भी वन संरक्षण तथा वृक्षारोपण द्वारा ही विजय प्राप्त की जा सकती है। कोरोना के इस विकट समय मे हमे ऑक्सीजन का महत्व भी समझ आ गया हैंए अगर हम अभी भी नही जागे तो आने वाला समय और भी ज्यादा भयावह हो सकता हैं । इस मौके पे परिषद के सदस्य गुरप्रीत सिंह, चेतन जिंदल, अनिल कौशिक,सचिवद हरविंदर नागपाल वित्त सचिव, पदम सिंह राठौड़, अनिल जैन, देवन सिंगल, राजेंद्र स्वामी,  भारतेंदु सैन,ए डॉक्टर अंकुर धूड़िया, लक्ष्मण सिंह राठौड़ सीआई,पूर्ण सिंह एसआई, संजू कुमारी ए एसआई,शिव नारायण खीचड़ ए एसआई ,जसकरण सिंह ए एसआई ,कृष्ण कुमारश्‍ राजेन्द्र बिजारणिया, राम किशोर,राम कुमार सोनी,सुभाष ड्राइवर,वीरेंद्र मीणा, जितेंद्र कुमार आदि पुलिस स्टाफ उपस्थित था । अंत मे थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंग राठौड़ ने भारत विकास परिषद का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now