हपुरा शाहपुरा उपखंड जिला मुख्यालय पर जिला न्यायाधीश अभय जैन एवं राजेश कुमार मीणा द्वारा शाहपुरा न्यायालय का निरिक्षण किया व अधिवक्ताओ व न्यायालय कर्मचारियों की समस्याओ को सुना एवं उपकारागृह शाहपुरा का औचक निरीक्षण किया जानकारी के अनुसार उपकारागाह के निरीक्षण दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विशाल भार्गव के समक्ष निरीक्षण हुआ जिसका उद्देश्य कारागार में बंदियों को मिल रही सुविधाओं,उनकी समस्याओं और जेल प्रशासन की व्यवस्थाओं का जायजा लेना था।जिला न्यायाधीश ने कारागार के विभिन्न हिस्सों बैरक, रसोईघर, और पुस्तकालय का दौरा किया। उन्होंने विचाराधीन एवं कैदी यो से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। स्वास्थ्य सुविधाओं, भोजन की गुणवत्ता और कानूनी सहायता से संबंधित कुछ शिकायतें सामने आईं, जिनके त्वरित निवारण के लिए जेल अधीक्षक प्रहलाद गुर्जर को निर्देश दिए ।निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश ने बेचारा दिन कैदी एवं बंदीयो को को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से मुफ्त कानूनी सहायता की जानकारी दी और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने जेल प्रशासन को यह भी निर्देश दिया कि स्वच्छता, चिकित्सा सुविधाओं और बंदियों के मानवाधिकारों का विशेष ध्यान रखा जाए। जेल कारापाल ने आश्वासन दिया कि सभी निर्देशों का पालन करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा।इस मौके पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती सानिया हाशमी,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा नगेंद्र सिंह अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शाहपुरा राजेश कुमार मीणा व न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित बेनीवाल एवं न्यायिक व कारागृह कर्मचारी मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।