फ्री रोटी सेवा में जरूरतमंदों को भोजन करवाया

118

हनुमानगढ़। रोट्रेक्ट क्लब हनुमानगढ़ द्वारा सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में टाउन राजकीय अस्पताल के नजदीक स्थित फ्री रोटी सेवा में जरूरतमंदों को भोजन करवाया। क्लब अध्यक्ष डॉ इच्छित जैन ने बताया कि क्लब द्वारा सामाजिक सेवा कार्यों की श्रृंखला में जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को निशुल्क भोजन करवाया गया है। उन्होंने बताया कि उसे सेवा कार्य में क्लब के समस्त सदस्यों ने तन मन धन से अपना सहयोग दिया है। रोट्रेक्ट क्लब का मुख्य उद्देश्य देश की युवा पीढ़ी को सामाजिक एवं सदमार्ग पर ले जाना है इसी उद्देश्य के साथ उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष डॉ इच्छित जैन, सचिव प्रतीक गोयल, कुणाल गोयल आशीष गुप्ता, पारस गर्ग, शुभम बाघला, निखिल गर्ग, रजत तंवर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।