अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा के लिए लगेगी अलग कतार

0
209

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के राजकीय जिला अस्पताल सेटेलाइट चिकित्सालय शाहपुरा में राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिकों को उनको प्रदत्त सुविधाओं के लिए अलग से पंक्ति लगायी जायेगी। इससे वरिष्ठ नागरिकों को सुविधाओं का लाभ समयबद्व तरीके से मिल सकेगा।
यह निर्देश चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक इन्द्रजीत सिंह ने अस्पताल के निरीक्षण के समय पीएमओ को दिये। राजकीय जिला अस्पताल शाहपुरा में संयुक्त निदेशक इन्द्रजीत सिंह के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ नागरिक संस्थान के संस्थापक सचिव देवेन्द्र सिंह बूलिया ने उनसे आग्रह किया कि अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों को पर्ची लेने, दवाई लेने, डाक्टर को दिखाने के लिए अलग से लाइन नहीं लगाई जाती है जिससे वरिष्ठ जनों को बहुत परेशानी आती है।
इस पर संयुक्त निदेशक ने कहा कि यह तो आपका अधिकार है। उन्होने प्रभारी अधिकारी डाक्टर अशोक जैन एवं नर्सिंग आफिसर नवीन्द्र कुमार जैन को निर्देश दिये कि वो ऐसा करे ताकि वरिष्ठ नागरिकों को सुविधाएं मिले। निर्देशों की अनुपालना में पर्ची लेने, दवाई लेने के लिये अलग से लाइन लगाने की व्यवस्था कर उन जगह पर बोर्ड लगा दिये गये है। डाक्टर्स को निर्देश दिये कि वरिष्ठ जनों को प्राथमिकता से देखा जावे तथा उनको कतार में अनावश्यक खड़ा नहीं रखा जावे।वरिष्ठ नागरिक संस्थान के संस्थापक सचिव देवेन्द्र सिंह बूलिया ने शाहपुरा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ जनों से निवेदन है कि जो सुविधाएँ राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है उनका लाभ उठाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now