‘फ्लेवर्ड कंडोम’ को पानी में उबालकर पी रहे हैं स्टूडेंट, प्रशासन और दुकानदारों के उड़े होश

कंडोम से जुड़े नशे में केवल पुरुष ही नहीं बल्कि युवा महिलाएं भी हिस्सा ले रही है। यहां दुकानों पर 10-15 ग्राहकों में से 2-3 महिलाएं भी शामिल है।

0
877

पश्चिम बंगाल: अजीब है लेकिन यकीन मानिए सच है। मामला ममता दीदी की नगरी पश्चिम बंगाल का। जहां का स्टूडेंट ‘फ्लेवर्ड कंडोम’ (Condom) को गर्म पानी में भिगोकर पी रहा है। ये अजीबोगरीब मामला एक-दो स्टूडेंट्स से नहीं बल्कि हजारों स्टूडेंट्स से जुड़ा हुआ है।

स्टूडेट्स पानी में कंडोम उबालकर पीने से खुद को 10 से 12 घंटे तक नशे में रखते हैं। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ दिनों से, दुर्गापुर के विभिन्न हिस्सों जैसे सिटी सेंटर, बिधाननगर, बेनाचिती, और मुचिपारा, सी जोन, ए जोन में फ्लेवर्ड कंडोम की बिक्री आसमान छू रही है। समान हाथों हाथ बिक रहा है।

ये भी पढ़ें: Hot Picture: रणवीर सिंह ने करवाया न्यूड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर मची खलबली

बताया जा रहा है कि यहां युवा अजीब तरीके से कंडोम को अपने नशे के लिए पसंदीदा साधन के रूप में पसंद कर रहे हैं। वैसे तो टूथपेस्ट से लेकर जूते की स्याही तक, पेट्रोल से लेकर बिना पर्ची के मिलने वाली खांसी की दवा या एयरोसोल स्प्रे, नेलपॉलिश, विक्स यहां तक कि हैंड सैनिटाइजर तक। इन सभी में नशे की क्षमता है, लेकिन इसके साथ ही अब इस लिस्ट में कंडोम का नाम जुड़ना अजीब और हैरान करने वाला है।

ये भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने फिर अपनी अतरंगी ड्रेस से मचाई सनसनी, फैंस बोले- हॉटनेस उफ्फ

वहीं बढ़ती डिमांड को देखते हुए दुकानदार ने अपने एक युवा ग्राहक से पूछा कि ‘फ्लेवर्ड कंडोम’ की मांग क्यों बढ़ रही है। जवाब में उस युवक ने बताया कि वह खुद को ‘हाई’ रखने के लिए ‘फ्लेवर्ड कंडोम’ खरीद रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंडोम को लंबे समय तक गर्म पानी में भिगोने से कई बड़े ऑर्गेनिक मॉलिक्यूल्स एल्कोहलिक कंपाउंड्स में टूट जाते हैं और पानी शराब की तरह नशीला हो जाता है।

सस्ती चीजों से नशा आसान-
आपको बता दें, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा भी किया है कि कंडोम से जुड़े नशे में केवल पुरुष ही नहीं बल्कि युवा महिलाएं भी हिस्सा ले रही है। यहां दुकानों पर 10-15 ग्राहकों में से 2-3 महिलाएं भी शामिल है। दुकानदारों का कहना है कि कंडोम से नशे की लत लगना आसान है क्योंकि स्टूडेंट्स के पास पैसों की कमी होती है इसलिए वह सस्ते सामानों से नशे करते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं