7 कोरोना पॉजिटिव मरीज और आए, जिले में मरीजों की संख्या 36 से बढ़कर हुई 43

0
460

हनुमानगढ़: जिले में सोमवार को 7 और कोरोना पोजिटिव मरीज और बढ़ गए। पीएमओ डॉ एम पी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि 13 जून को बीकानेर भेजे गए कुल 137 सैंपल में से 24 सैंपल की रिपोर्ट सोमवार को आई जिनमें से 7 कोरोना पोजिटिव और बाकि नेगेटिव आए।

जो कोरोना पोजिटिव आए हैं उनमें से 6 टाउन के पुलिस कॉलोनी, वार्ड नं 33 के निवासी हैं जो 13 जून को ही दिल्ली से आए थे। जिनको उसी दिन मेडिकल विभाग के आरआरटी टीम ने ट्रैस आउट करते हुए शाम को सैंपल ले लिए थे। ये सभी 6 लोग टाउन में माकड़ आई हॉस्पिटल के सामने माहेश्वरी धर्मशाला में ठहरे हुए हैं।

वहीं टाउन की रेलवे कॉलोनी की रहने वाली एक महिला भी कोरोना पोजिटिव आई है। जो 11 जून को दिल्ली से लौटी थी। इसका सैंपल 13 जून को लिया गया था। टाउन की दोनों ही जगहों पर जिला प्रशासन और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए संबंधित जगहों पर जिला कलक्टर के आदेश पर कर्फ्यू लगा दिया है।

गौरतलब है कि जिले में अब कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या 36 से बढ़कर 43 हो गई है। जिनमें से 30 मरीज पूरी तरह से रिकवर होकर घर जा चुके हैं। नोहर के चौनपुरा का एक कोरोना पोजिटिव मरीज की फर्स्ट रिपीट सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। बाकि का इलाज चल रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।