श्री गणेश पंचायतन महायज्ञ का आगाज हुआ

0
111

हनुमानगढ़। वैदिक कायाकल्प परिवार द्वारा हनुमानगढ़ में आयोजित 100 कुडीय श्री गणेश पंचायतन महायज्ञ का आगाज शुक्रवार को भव्य पदयात्रा व भूमिपूजन के साथ हुआ। पदयात्रा की शुरूवात संतों के स्वागत के साथ टाउन जंक्शन रोड़ इच्छापूर्ण बालाजी मन्दिर से की गई। उक्त यात्रा में वैदिक क्रियाओं द्वारा 21 वैदिक विदवानों द्वारा शंखनाद करते हुए वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ ध्वज यात्रा प्रारम्भ की गई, ध्वजयात्रा में जंक्शन से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए, तथा उक्त ध्वजयात्रा टाउन महावीर दल धर्मशाला पहुची, जहां पहुचने पर टाउन के शहरवासियों द्वारा श्रद्धालुओं का भव्य पुष्पवर्षा से स्वागत किया।

इसी के साथ टाउन महावीर दल धर्मशाला में पूज्य गुरुदेव डॉक्टर गुन प्रकाश चैतन्य महाराज प्रयागराज की पावन धरा से हनुमानगढ़ पहुचे जहां टाउन व जंक्शन के समस्त श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा से उनका स्वागत व अभिनंदन किया। इसके उपरांत सभी श्रद्धालुगण अपनी ध्वजा के साथ उक्त ऐतिहासिक भूमि पूजन के लिए टाउन दशहरा ग्राउण्ड के लिए रवाना हुए। उक्त पदयात्रा टाउन महावीर दल धर्मशाला से रवाना होकर टाउन यातायात थाना, पुराना बाजार, लालाजी चौक, हिसारिया मार्केट, सुभाष चौक, इन्द्रा चौक, जाकिर हुसैन पार्क, नई धान मंडी, लक्ष्मीनारायण मन्दिर पहुची, जहां फुडग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन सहित अन्य मंडी के व्यापारियों द्वारा ध्वज यात्रा का स्वागत किया गया तथा चाय व नाश्ते के भण्डारे का आयोजन किया गया। इसके उपरांत वैदिक मंत्रों व बैड बाजो के साथ श्रद्धालु दशहरा ग्राउण्ड पहुचे। भूमि पूजन वैदिक क्रियाओं व मंत्रोच्चारण के साथ शुरू किया गया, जहां पर शहर के सभी श्रद्धालु भारी संख्या में पहुचे।

भूमि पूजन के बाद ध्वजारोहण किया गया व पूज्य गुरूदेव द्वारा प्रवचन किये। प्रवचन में बताया कि उक्त ऐतिहासिक भूमि पूजन से पूर्व हनुमानगढ़ क्षेत्र में शुभारम्भ करने के लिए भादरा में भगवान श्री गणेश का पूजन व यमुनानगर में भगवान सूर्यदेव का पूजन, काशी में भगवान शिव का पूजन, बद्रीनाथ में भगवान विष्णु का पूजन व अंत में प्रयागराज में आदिशक्ति की त्रिपुर सुन्दरी माता लक्ष्मी का पूजन किया गया। उन्होने शहरवासियों से अनुरोध किया कि उक्त ऐतिहासिक आयोजन में हर व्यक्ति अपना योगदान देकर धर्मलाभ उठाये, जिससे कि हनुमानगढ़ का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाये। इसके उपरांत 2100 हनुमान चालीया का पाठ श्याम मित्र मण्डल हनुमानगढ़ द्वारा किया गया। इसी दौरान शहर के विधायक गणेशराज बंसल, सभापति सुमित रिण्वां ने कार्यक्रम में शिरकत कर संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।