सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम शुरू, जानिए इसके नफे-नुकसान की कुछ खास बातें

0
282

आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (SGB) फिर से शुरू हो रही है। एसजीबी के तहत ऐप्लिकेशन फॉर्म 24 अक्टूबर से 2 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे और सॉवरन बॉन्ड्स 17 नवंबर को जारी किए जाएगें। यह स्कीम का छठा चरण है और अच्छी बात यह है कि सरकार इस पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट दे रही है।

क्या आप जानते हैं कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड-

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ‘ग्राम्स ऑफ़ गोल्ड’ में मूल्यांकित सरकारी प्रतिभूतियां हैं। ये फिज़िकल गोल्ड अपने पास रखने के विकल्प हैं। फिजिकल गोल्ड यानी जूलरी, गोल्ड बार, गोल्ड कॉइन (सिक्का) आदि को हतोत्साहित करने और पेपर गोल्ड को प्रोत्साहित करना भी स्कीम का मकसद है। निवेशकों को नकदी में निर्गम मूल्य का भुगतान करना होता है। बॉन्ड परिपक्वता के वक्त नकदी में भुनाए जाते हैं। इन्हें भारत सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जारी करता है। इन्हें बेचा या फिर स्टॉक एक्स्चेन्ज में ट्रेड किया जा सकता है।

यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो…

  • आप इसे लेना चाहते हों तो ध्यान रहे कि छठे चरण के तहत ऐप्लिकेशन फॉर्म 24 अक्टूबर से 2 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। एनबीएफसी (NBFC), नैशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NAC) के एजेन्ट और अन्य व्यक्ति, एजेन्ट के रुप में कार्य कर सकते हैं। उन्हें आवेदन पत्र प्राप्त करने और बैंक तथा पोस्ट ऑफिसों में जमा करने हेतु अथॉराइज किया गया है। आवेदन फॉर्म जारी करने वाले बैंकों / नामित डाकघरों / एजेंटों द्वारा प्रदान किया जा सकता है। इसे रिजर्व बैंक की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। बैंक ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी देते हैं।
  • सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड्स रुपयों के भुगतान करने (नकदी) पर जारी किए जाते हैं। गोल्ड के विभिन्न ग्रामों में ये मूल्यांकित होंगे।
  • मगर, बता दें कि ये बॉन्ड्स भारतीय नागरिकों या संस्थाओं द्वारा खरीदे जा सकते हैं, जिन्हें 500 ग्राम पर तय (कैप) किया जाता है।
  • बता दें कि रिडंपशन के समय, निर्धारित किए गए नियम के अनुसार, प्रचलित भाव को रेफरंस रेट के रुप में लिया जा सकता है। रुपए के समतुल्य रकम इश्यू और रिडंपशन पर RBI रेफरंस रेट पर कन्वर्ट की जा सकती है।

कितना निवेश कर सकते हैं, क्या है न्यूनतम और अधिकतम सीमा…
बॉन्ड में न्यूनतम निवेश दो ग्राम तक करना होगा। चालू वित्तीय वर्ष में प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति 500 ग्राम की अधिकतम खरीददारी कर सकता है। वित्तीय वर्ष (अप्रैल से मार्च) के आधार पर सीलिंग तय की जाती है। जानकारी के लिए बता दें कि अपने परिवार के सदस्यों में से प्रत्येक के नाम पर 500 ग्राम की खरीद कर सकते हैं।

इस पर मिलने वाले ब्याज की दर क्या होती है और ब्याज भुगतान कैसे किया जाएगा?
प्रारंभिक निवेश की राशि पर प्रतिवर्ष 2.75 प्रतिशत (फिक्स्ड दर) के अनुसार, बॉन्ड पर ब्याज का भार होता है।ब्याज निवेशक के बैंक खाते में हाफ-ईयरली जमा किया जाएगा और अंतिम ब्याज मूलधन के साथ परिपक्वता पर देय होगा।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now