ASIA CUP 2018: इन दो टीमों को हल्के में लेनी की गलती करेगी भारतीय टीम

भारत को एशिया कप के लिए बड़ा दावेदार माना जा रहा है। गांगुली ने कहा कि भारत कोहली के बिना भी इस टूर्नामेट में अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। वही बात बांग्लादेश और पाकिस्तान की करे तो ये भारत को टक्कर दे सकती है

0
316

नई दिल्ली: एशिया कप के लिए सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार से शुरू हो रहा है। एशिया की छह बड़ी टीमें 15 सितंबर से 28 सितंबर तक आपस में भिड़ने वाली है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम बजे से शुरू होगा। एशियाई दिग्गजों की टक्कर में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

एशिया कप के दौरान मैदान में विराट कोहली की कमी जरूर खलेगी लेकिन उनकी जगह कप्तानी रोहित शर्मा को मिली है। वही आपको बता दें भारत-पाक के बीच लगभग एक साल बाद कोई मैच होना तय हुआ है और इस दौरान इनके बीच दो-दो मुकाबले होंगे लेकिन अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती है दर्शकों का रोमांच और अधिक देखने को मिलेगा।

बताते चले, शनिवार को शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। दिनेश चांदीमल और दानुष्का गुनातिल्का के साथ अकिला धनंजय के न होने से बांग्लादेश का पलड़ा श्रीलंका पर भारी दिख रहा है।

चोट बनी श्रीलंका की मुसीबत-
श्रीलंका टीम में बदलाव का दौर काफी लंबा चल रहा है, इसके अलावा अंदरूनी मुद्दे जैसे बोर्ड का प्रशासन और वेतन विवाद से भी उन्हें कुछ समय से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में कुछ समय से खिलाड़ी अपनी चोट की समस्या से भी परेशान है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि खिलाड़ी की चोट कही उनपर भारी न पड़ जाए।

टीमों की स्थिति-
भारत को एशिया कप के लिए बड़ा दावेदार माना जा रहा है लेकिन इग्लैंड दौरे के दौरान हुए प्रदर्शन को लेकर पूर्व कप्तान धोनी की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने कहा कि जब तक टीम प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी तब तक ऐसी समस्या का सामना करते रहना पड़ेगा वही गांगुली ने कहा कि भारत कोहली के बिना भी इस टूर्नामेट में अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। वही बात बांग्लादेश और पाकिस्तान की करे तो ये भारत को टक्कर दे सकती है। क्योंकि इन टीमों का प्रदर्शन काफी बेहतर है और हर बार भारत को चुनौति देता रहा है। दूसरी और अफगानिस्तान और हांगकांग खुद को अजमाने के लिए मैदान पर उतर रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है खेल के मैदान में किसी भी टीम को हल्के में लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्योंकि यहां अच्छे-अच्छे धूल में मिलते नजर आते हैं।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत :-
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, अम्बाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (उप कप्तान), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, दिनेश कार्तिक, खलील अहमद।

पाकिस्तान :-
सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), फखर जमां, शान मसूद, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, इमाम उल हक, आसिफ अली, शदाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद आमिर, शोएब मलिक, जुनैद खान, उस्मान खान, शाहीन अफरीदी।

बांग्लादेश :-
मशरफी मुर्तजा (कप्तान), तमिम इकबाल, लिटन कुमार दास, मुश्फिकर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, मोमिनुल हक, अरिफुल हक, मोहम्मद मिथुन, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मोसादेक हुसैन, नजमुल इस्लाम, नजमुल हुसैन शांतो, अबु हिदर रोनी।

श्रीलंका :-
एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुसाल परेरा, कुसाल मेंडिस, उपुल थरंगा, तिसारा परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, दासुन शनाका, कासुन रजीता, अकिला धनंजय, अमिला अपोंसो, लसिथ मलिंगा, दुष्मंत चामीरा, दिलरूवान परेरा, शेहान जयसूर्या।

अफगानिस्तान :-
असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, इहसानुल्लाह जनत, हसमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जदरान, मुनीर अहमद, जावेद अहमदी, मोहम्मद नबी, रहमत शाह, गुलबदन नायब, समिउल्लाह शेनवारी, शराफुद्दीन अशरफ, राशिद खान, मुजीब जदरान, आफताब आलम, यास्मीन अहमदजई, सैयद शिरजाद।

हांगकांग :-
अंशुमन रथ (कप्तान), एजाज खान, बाबर हयात, कैमरन मैकाल्सन, क्रिस्टोफर कार्टर, अहसन खान, अहसन नवाज, अरशद मोहम्मद, किनचिट शाह, नदीम अहमद, राग कपूर, स्कॉट मैकेहनी, तनवीर अहमद, तनवीर अफजल, वकास खान और आफताब हुसैन।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं