कांग्रेस का चुनावी मेनिफेस्टों चर्चा में,10 ग्राम सोना और फ्री इंटरनेट जैसी घोषणाएं, पढ़ें पूरी खबर

बीआरएस मैनिफेस्टो में ये भी कहा गया कि दलित बंधु योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख की सहायता मिलेगी। केसीआर बीमा स्कीम के तहत 93 लाख बीपीएल परिवारों का 5-5 लाख बीमा कराया जाएगा।

0
119

तेलंगाना कांग्रेस (Telangana Congress) का चुनावी मेनिफेस्टों जारी कर दिया है। इस चुनावी मेनिफेस्टों की चर्चा सोशल मीडिया पर तेज है। दरअसल, चुनावी मेनिफेस्टों में लड़कियों की शादी में एक तोला (10 ग्राम) सोना देने की घोषणा के साथ फ्री इंटरनेट देने की बात कही गई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी श्रीधर बाबू के हवाले से यह खबर दी है।

बता दें, तेलंगाना में मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के मुखिया के चंद्रशेखर राव की सरकार कल्याण लक्ष्मी और शादी मुबारक योजनाएं चला रही है। इसके तहत तेलंगाना की लड़कियों को शादी के समय (जिनकी उम्र 18 साल हो गई हो) 1 लाख 116 रुपए की सहायता दी जा रही है। इसमें उन लड़कियों को मदद दी जा रही है, जिनके अभिभावकों की सालाना आय 2 लाख रुपए से कम है।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने पहले वादे पर किया अमल.. जानें MP लिस्ट में OBC, SC में किसे मिले कितने टिकट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)

ये ही नहीं मुख्यमंत्री केसीआर ने रविवार 15 अक्टूबर को अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया था। इसमें 400 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने की बात कही थी। ये भी कहा कि 15 लाख का हेल्थ कवर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश से 144 प्रत्याशी..जानिए छत्तीसगढ़, तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)

बीआरएस मैनिफेस्टो में ये भी कहा गया कि दलित बंधु योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख की सहायता मिलेगी। केसीआर बीमा स्कीम के तहत 93 लाख बीपीएल परिवारों का 5-5 लाख बीमा कराया जाएगा। सामाजिक पेंशन को 5 हजार रुपए तक बढ़ाया जाएगा। बता दें, 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे। सभी 5 राज्यों में एक साथ 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।