काला कानून किसानों की जानलेवा साबित होगा- गुर्जर

0
432

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर और पूर्व विधायक महावीर जीनगर के नेतृत्व में किसान विरोधी तीन अध्यादेश 2020 व बिजली कानून संशोधन के खिलाफ उपखण्ड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया व उपखण्ड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य संवर्धन व सुविधा अध्यादेश 2020, मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा पर किसान सशक्तिकरण और संरक्षण समझौता अध्यादेश 2020, आवश्यक वस्तु संशोधन अध्यादेश 2020 व बिजली कानून संशोधन विधेयक 2020 तुरंत रद किया जाए
इसके साथ ही सभी ने हाथरस में मनीषा वाल्मीकि के साथ बलात्कार करने वालें अपराधियों को जल्द फाँसी देने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने कहा कि सरकार जो अध्यादेश ला रही है यह सब पूंजीपतियों के स्वार्थ में ला रही है। इससे किसानों का कचूमर निकलेगा।
साथ ही हाथरस घटना के आरोपियो को तुरंत फाँसी दी जाए।
पूर्व विधायक महावीर जीनगर ने कहा कि इस कोरोना महामारी में लॉकडाउन लगने का खामियाजा भुगत रहे किसानों, खेत मजदूरों की आज तक कोई सुध नहीं ली है। जिला महासचिव रामेश्वर सोलंकी ने कहा कि सरकार की पूंजीपति कंपनियों के हित स्वार्थ परस्त नीति के खिलाफ किसान मजदूरों ने जोरदार आंदोलन करने के लिए आगे आए।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, पूर्व विधायक महावीर जीनगर, पत्रकार पूर्व सी आर महावीर मीणा, पूर्व पार्षद प्रभु सुगन्धी, सद्दीक पठान, राजेश सोलंकी, जिला महासचिव रामेश्वर सोलंकी,सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जयंत जीनगर, सेवादल नगर अध्यक्ष अमन पुण्डरीक, पूर्व cr महावीर मीणा ,एडवोकेट कैलाश पाराशर, एडवोकेट शरीफ मोहम्मद, एडवोकेट अनिल शर्मा ,एडवोकेट योगेंद्र सिंह भाटी, नफ़ीस मोहम्मद सिलावट, किशन गुर्जर, रमेश वैष्णव, विनोद गर्ग, पवन कुलदीप, राहुल सोलंकी, रामप्रसाद टेपन, विनोद सोलंकी, कैलाश ऐरवाल, राकेश, अंकुर, रमेश, ताराचंद, रणजीत, शिवकुमार, सहित कई कार्यकता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।