राज्य निर्देशक ने ईरांस में विजिट किया , युवाओ के साथ किया वृक्षारोपण ।

0
351

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला थाना क्षेत्र के आसीन्द ब्लॉक के नेहरू केन्द्र ईरांस में नेहरू युवा संस्थान में नेहरू युवा केंद्र संगठन जयपुर के राज्य निर्देशक ने डॉ भुवनेश जैन के द्वारा विजिट किया । जिनके साथ भीलवाडा जिला युवा समन्यवक सुमित यादव व लेखाकार जगदीश प्रसाद ने चारागाह में लगे पौधों का निरक्षण किया गया ओर वहाँ पर निर्देशक द्वारा पौधे लगाए गए ।
नेहरू युवा संस्थान के द्वारा चारागाह भूमि रायला से ईरांस रास्ते पर लगाये गए सवा सौ पौधे के एक वर्ष पूर्ण होने पर तथा नेहरू युवा केन्द्र के राज्य निर्दशक के दौर पर ईरांस ग्राम पंचायत में राजकीय विद्यालय में कोविड-19 रुकता संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें राज्य निर्देशक डॉ भुवनेश्वर जैन ने कहा कि गांव में आकर बहुत अच्छा लग रहा है कि यहाँ का नोजवान , युवा साथियो के द्वारा जल , जंगल और जमीन को बचाने के क्लीन विलेज ग्रीन विलेज अभियान से वृक्षारोपण किया गया है । यहा के युवाओं के द्वारा बहुत ही अच्छा मुद्दा जल जमीन और जंगल बचने की प्ररेणा से ग्रामविकास अधिकारी के सहयोग से ओर भी खूबसूरत बना रहे है । वही युवाओ को प्रेरित किया हर घर मे तुलसी व गिलोय का पौधे जरूर लगाये । युवाओ के द्वारा इन माननीय मूल्यों एवं संस्कृति को बचाने के साथ-साथ कार्य जो स्वास्थ्य , कोविंड 19 , बाल विवाह , महिला शक्तिकरण के मुद्दों आगे आना चाहिए। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र भीलवाडा के जिला युवा समन्वयक सुमित यादव , लेखाकार जगदीश प्रसाद शर्मा , ईरांस नेहरू युवा संस्थान सांवर जाट ,आसीन्द ब्लॉक कोडिंटर मुकेश कुमार जाट , हुरड़ा ब्लॉक कोडिंटर सुरेश भील , ग्रामविकास अधिकारी नेमीचंद शर्मा , शिक्षविद कैलाश सुथार , शारीरिक शिक्षक गोविन्द प्रसाद तेली , ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष शिव लाल जाट , व्यवस्थापक महेंद्र जाट , डेयरी व्यवस्थापक नन्दराम जाट ,भँवर शर्मा , कोटड़ी ब्लॉक कोडिंटर दिनेश धाकड़ , कोडिंटर रवि छिपा , ए एन एम सुनीता चौधरी , शीला शर्मा मौजूद थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।