भारतीय रेलवे: अब मोबाइल से SMS करते ही कैंसिल हो जाएगी आपकी टिकट

0
326

नई दिल्ली: रेलवे इन दिनों खुद को बेहतर सुविधाओं से पूर्ण करने में लगा है। जैसा कि पिछले दिनों IRCTC ऐप में कई बदलाव किए गए थे। अब खबर आई है कि रेलवे का टिकट कैंसिल करवाने के लिए आपको ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी होगी बस एक SMS के द्वारा आप अपना टिकट कैंसिल करवा सकते हैं। कैंसिल टिकट का रिफंड की जानकारी आपको SMS के द्वारा मोबाइल पर दे दी जाएगी।

इसके अलावा आप आईआरसीटीसी के साईट से भी अपना टिकट कैंसिल करवा सकते हैं। इसके लिए आपको यूजर आईडी बनाने की जरुरत नहीं होगी। आपको बस आईआरसीटीसी की वेबसाइट खोलते ही काउंटर टिकट कैंसिल करवाने का विकल्प दिखेगा। जिसे क्लिक कर आप पीएनआर, ट्रेन नम्बर और कैप्चा लिखकर सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल पर ओपीटी नबंर आएगा। जिसे डालते ही आपका टिकट कैंसिल हो जाएगा।

टिकट कैंसिल के लिए इन टिप्स को फॉलो करें

– अपना PNR नंबर और ट्रेन नंबर को 139 पर एसएमएस करना होगा

– ऐसे समझें पहले मोबाइल के एसएमएस टाइप में जाकर

– कैंसिल लिखकर स्पेस दे, फिर पीएनआर लिखे, फिर स्पेश देकर ट्रेन नंबर लिखे

उदाहरण – cancal 1234567899 12122,

– इसे 139 पर एसएमएस कर दें

– इसके बाद आप के मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा, जिसमें एक ओटीपी होगा

– यह ओपीटी 139 नंबर पर एसएमएस करें

– इसके बाद आप के मोबाइल पर कैंसिल और रिफंड की राशि का एसएमएस आएगा

–इसके बाद निर्धारित समय के अंदर आप काउंटर से रिफंड ले सकते हैं।

आपको बता दें ये कवायत सुरेश प्रभु के कार्यकाल से चल रही थी जिससे अब जाकर पुरा किया गया है। पीयूष गोयल के रेलमंत्री बनते ही कई तरह बदलाव तुरंत प्रभाव से देखने को मिले है लेकिन अभी रेलवे की सुविधाओं को और बेहतर होने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)