2017 की झलकियां: इस साल हुए बड़े रेल हादसों पर एक नजर

0
516

इस साल भारतीय रेलवे काफी सुर्खियों में रहा। एक तरफ मोदी सरकार जनता को बुलेट ट्रेन और हाईस्पीड ट्रेनों के सपने दिखा रही है। वहीं पटरियों पर बोझ लगातार बढ़ता रहा। ट्रेनों की तादाद बढ़ने के साथ-साथ मरम्मत व रखरखाव के लिए कर्मचारियों की कमी ने इस समस्या को हादसों का रूप दे दिया है।

इस साल लगभग 13 हादसे सामने आए हैं। साल 2012 से 2017 यानी पांच वर्षों के दौरान देश में कुल 1011 रेल हादसे हुए हैं। अकेले इसी साल अब तक 8 बड़े रेल हादसे हो चुके हैं। जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी तो कई घायल। ये हैं इस साल के रेल हादसे…

22 जनवरी: जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस-
हीराखंड एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के विजयानगरम जिले में पटरी से उतर गई थी। इस दुर्घटना में 27 यात्रियों की मौत हो गई थी और 36 लोग घायल हुए थे।

20 फरवरी : कालिंदी एक्सप्रेस-
दिल्ली जा रही कालिंदी एक्सप्रेस यूपी के टुंडला जंक्शन पर डीरेल हो गई। यह हादसा इसलिए और भयानक था, क्योंकि इसमें सवारी और मालगाड़ी की आपस में टक्कर हो गई थी। हादसे में तीन डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए थे।

3 मार्च: उज्जैन ट्रेन-
मार्च में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में कथित रूप से आतंकी धमाका हुआ। यह घटना कालापीपल और सीहोर रेलवे स्टेशन के बीच जब्दी स्टेशन के बीच हुआ। इसमें 8 लोग घायल हुए थे। मध्य प्रदेश सरकार ने इसे आतंकी धमाका कहा था।

17 मार्च: बेंगलुरु में ट्रेन की एंबुलेंस से भिड़ंत-
बेंगलुरु के चित्रादुर्गा जिले में एक एंबुलेंस की ट्रेन से भिड़ंत होने के चलते चार महिलाओं की मौत हो गई। एंबुलेंस का ड्राइवर एक मानवरहित क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी ट्रेन ने पीछे से उसे टक्कर मार दी।

30 मार्च: महाकौशल एक्सप्रेस-
यूपी के कुलपहाड़ स्टेशन के करीब लाडपुर और सूपा के बीच महाकौशल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस घटना में 52 लोग घायल हो गए थे। दुर्घटना की जांच एटीएस रेलवे पुलिस बल दोनों ने की थी।

9 अप्रैल: हावड़ा-खड़गपुर-
बंगाल के दक्षिण पूर्वी रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर खंड के पास एक मालगाड़ी का इंजन ही पटरी से उतर गया। हालांकि इस घटना में जानमाल को नुकसान नहीं हुआ।

15 अप्रैल: राज्यरानी एक्सप्रेस-
मेरठ से लखनऊ जा रही राज्य रानी इंटरसिटी एक्सप्रेस के करीब आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। राज्य रानी एक्सप्रेस मेरठ से लखनऊ जा रही थी, तभी रामपुर में कोसी पुल के पास ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में करीब 60 लोग घायल हो गए थे।

23 अप्रैल: राज्यरानी एक्सप्रेस-
बिहार में सहरसा-पटना राज्य रानी एक्सप्रेस की दो बोगियां एक रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गई। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

21 मई: लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट-
उन्नाव रेलवे स्टेशन पर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे। घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ।

19 अगस्त: कलिंग उत्कल एक्सप्रेस-
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रेल हादसा हुआ था। पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरनगर के खतौली रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई थी। ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतरकर अगल-बगल के घरों और एक स्कूल में घुस गए। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी।

23 अगस्त: कैफियत एक्सप्रेस-
कलिंग उत्कल एक्सप्रेस हादसे के 5 दिन के  भीतर कानपुर और इटावा के बीच औरैया जिले में एक और हादसा हुआ। कैफियत एक्सप्रेस आजमगढ़ से दिल्ली आ रही थी। मानव रहित फाटक पर देर रात ट्रेन की एक डंपर से टकरा गई। रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में कुल 74 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई गई थी।

29 अगस्त: दुरंतो एक्सप्रेस-
महाराष्ट्र के टिटवाला में भी रेल हादसा हुआ था, जहां नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस का इंजन और नौ डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस ट्रेन में कुल 18 डिब्बे थे। यह दुर्घटना उस समय हुई जब अधिकतर यात्री सो रहे थे। इस हादसे की पीछे भूस्खलन को जिम्मेदार बताया गया।

7 सितंबर: शक्तिपुंज एक्सप्रेस-
यूपी के सोनभद्र जिले में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। ट्रेन हावड़ा से जबलपुर जा रही थी। इस हादसे में 12 से 15 लोग मामूली जख्मी होने की खबर मिली थी।

कब तक बदहाल रहेगी भारतीय रेलवे-
भारतीय रेलवे देश की जीवन रेखा मानी जाती है, विकास को गति देने का मजबूत माध्यम है। हर साल सुनने में आता है भारतीय रेलवे को बेहतर बनाने के लिए आज इस विदेशी कंपनी से समझौता हुआ आज उससे लेकिन इन तमाम योजनाओं और वादों का असर कही होता दिखाई नहीं दे रहा। सरकार को अब समझना होगा रेलवे की बदहाल दशा और दिशा को जनता के लिए संतोषजनक बनाना होगा। ऐसा नहीं है कि रेलवे मंत्रालय काम नहीं कर रहा लेकिन जिस तेजी के साथ ट्रेनों को बेहतर बनाया जा रहा है उतनी ही तेजी के साथ पटरियों, पुराने पुलों, सिग्नल, साफ-सफाई, खानपान आदि पर भी ध्यान देना जरूरी है।

ये भी पढ़ें-
– पूनम पांडे ने क्रिसमस पर करवाया टॉपलेस वीडियो शूट, यहां देखें हॉट तस्वीरों का पूरा एलबम
– 
न्यूईयर धमाका: 30 दिसंबर तक मोटोरोला के सभी स्मार्टफोन्स सस्ते, जल्दी कीजिए
 पाकिस्तान ने चली कुलभूषण जाधव मामले में शर्मनाक चाल, देखिए ये Video
 बैंक में लोगों के जमा पैसे की गारंटी पर आएगा नया कानून, ऐसा बोर्ड बनेगा जिसके फैसले को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती नहीं दी जा सकेगी
 AIIMS में निकली 153 पदों के लिए वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई…
 अमेजॉन बंपर धमाका: सिर्फ 313 रुपए में स्मार्टफोन और 499 में TV, यहां मिल रहा न्यूईयर सस्ता ऑफर

अलविदा 2017-
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
2017 की झलकियां: इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान…
2017 की झलकियां: इन 18 हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा
2017 की झलकियां: इस साल ट्विटर पर छाई रहीं हमारी विदेशमंत्री…
2017 की झलकियां: एक नजर पीएम नरेन्द्र मोदी की यात्राओं पर
2017 की झलकियां: इस साल के सबसे बड़े चर्चित विवाद
2017 की झलकियां: इस साल हुए 8 बड़े आतंकी हमले…
2017 की झलकियां : विराट-अनुष्का ही नहीं इस साल ये 6 जोड़ियां भी रही चर्चा में…
2017 की झलकियां: इस साल अखबारों के मुख्य पृष्ठ पर रहीं ये खबरें…

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now