दो दिवसीय हनुमान जयंती जन्मोत्सव का हवन यज्ञ के साथ हुआ समापन

0
44

हनुमानगढ़। गायत्री परिवार हनुमानगढ़ द्वारा ड्रीम लैण्ड कॉलोनी स्थित हनुमानगढ़ मन्दिर के 13 वें स्थापना दिवस व हनुमान जयंती के उपलक्ष में आयोजित हनुमान महोत्सव का समापन बुधवार को नो हवनयज्ञ में पूर्णाहुति के साथ हुआ। गायत्री परिवार के उपजोन प्रभारी धन्ने सिंह राठौड़ ने बताया कि मन्दिर के सेवादार शिव कुमार यादव, गोरीशंकर, ओपी शेखावत, नेतराम, ओपी बिश्नोई, इन्द्राज सिहाग ने सपत्नी के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर हवन यज्ञ में पूर्णाहुति डाली। धन्ने सिंह राठौड़ ने बताया कि शांतीकुंज हरिद्वार के सृजन सैनिक संदीप भाम्भू, मनीषा गर्ग, प्रमिला कच्छवाहा, सुरेन्द्र सैन, सुरेश सैनी द्वारा यज्ञ का संचालन किया। हनुमानगढ़ के सृजन सैनिक ओमप्रकाश शर्मा, जयकिशन, देवीलाल सैनी, बिहारीलाल, श्रीगंगानगर के विमल गर्ग, सुरेन्द्र कच्छवाहा के साथ ड्रीमलेण्ड कॉलोनी की सुनीता गर्ग की महिला टोली ने नौ कुण्डीय यज्ञ एवं यज्ञ के पश्चात खीर व जलेबी के प्रसाद की व्यवस्था संभाली। इस मौके पर श्रीराम शर्मा द्वारा लिखित साहित्य की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।