हेलमेट लगाने से पसीना आता है साब इसलिए हेलमेट नही पहना

0
190
ट्रैफिक पुलिस ने 112 चालान सहित 5 बाइक की सीज
हनुमानगढ़।वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमो का उलंघन कर अपने साथ साथ दुसरो की जान जोखिम में डालने वाले वाहन चालकों के खिलाफ़ ट्रैफिक पुलिस की सख्ती अनवरत जारी है। शुक्रवार श्रीगंगानगर मार्ग पर स्थित दूरदर्शन रिले के डर के समीप लगाए गए नाके के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा एमवी एक्ट के 112 चालान के साथ दस्तावेजो के आधार पर 5 बाइक को सीज भी किया गया।चालान की कार्यवाही से बचने के लिए कई वाहन चालक चलती बाइक पर हेलमेट पहनत,बीच सड़क बाइक को मोड़ भागते नजर आए वही कुछ वाहन चालक साब हेलमेट लगाने से पसीना आता है,यही पास में ही जा रहा था,जल्दी में हेलमेट लाना भुल गया जैसे बहाने बनाते नजर आए ओर एक स्कूटी सवार लड़की ने तो ट्रेफिके पुलिस को देख सर पर घुड़सवारी के वक्त पहने जाने वाले हेलमेट को ही पहन लिया। ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा ने बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा नियमी की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए  जिला पुलिस अधीक्षक के यातायात नियमो का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने बताया कि कार्यवाही के साथ साथ वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने,कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गॉइड लाइन की पालना करने,मास्क पहनने व भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने के लिए समझाइश करने के साथ साथ बिना मास्क आ जा रहे लोगो को मास्क वितरित किये गये।कार्यवाही के दौरान एएसआई जगमेंद्र सिंह,एचसी रामकुमार सहारण, वासुदेव,द्रोपती,वकील सिंह आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now