नवनिर्मित मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण की मूर्तियों की स्थापना के साथ मंदिर के शिखर पर स्वर्ण आभा का कलश चढ़ाया

0
129

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के ढिकोला ग्राम पंचायत के भीम नगर मीणा का खेड़ा गांव में लगभग 1 वर्ष बाद भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर का जीर्णोद्धार होने के पश्चात बुधवार को धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार भगवान की मूर्तियों को विशेष पोशाक धारण करते हुए फूल माला से श्रृंगारित कर नवनिर्मित मंदिर में मंत्रोचार एवं विधि विधान के अनुसार गर्भ ग्रह में स्थापित किया गया एवं मंदिर के शिखर पर स्वर्ण आभा का कलश स्थापित कर विधिवत ध्वजा चढ़ाई गई जानकारी के अनुसार नेशनल तेराक ने बताया कि भीम नगर मीणा का खेड़ा में 27 अप्रैल से 3 अप्रैल तक नवनिर्मित मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण की मूर्तियों की स्थापना एवं शिखर कलश के साथ विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं श्रीमद् भागवत कथा का समापन एवं प्रभात फेरी का संगम के साथ भजन संध्या का धार्मिक आयोजन विद्वान पंडितो के मंत्रोचार धार्मिक परंपरा एवं रीति रिवाज के साथ ग्राम वासियों द्वारा धार्मिक भक्ति भावना के साथ महा आरती के पश्चात पंगतमहाप्रसाद के साथ संपन्न हुआ.

आज बुधवार को सूर्योदय के पश्चात लाभ अमृत के चौघड़िया में चंद्रमा की होरा में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी के आवास में रखी भगवान लक्ष्मी नारायण की मूर्तियों का एवं पंच परमेश्वर देव की मूर्तियों को विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचार धार्मिक पूजा के पश्चात गांव एवं समिति प्रबुद्ध एवं धार्मिक नागरिकों द्वारा 7:15 बजे विष्णु महायज्ञ की वैदी के सात परिक्रमा कर मंदिर के गर्व गृह में सात ब्राह्मण पंडित के मंत्रोचार एवं शस्त्र विधित परंपरा का अनुसरण करते हुए भगवान की मूर्तियों को मंदिर के गर्भ ग्रह में स्थापित किया और हजारों नर नारियों ने भगवान के जय कार्य लगाते हुए पुष्प वर्षा करते हुए मंगल गीत गाये लक्ष्मी नारायण मंदिर में शिखर पर स्वर्ण आभा के कलश के साथ ध्वज को विधिवत धार्मिक मंत्रचार के साथ स्थापित किया और शिखर से गुलाब की पंखुड़ियां की भक्तों पर बारिस की गई और धार्मिक भक्तों ने जयकारों के साथ आकाश गूंजामान कर दिया विष्णु महायज्ञ में पंडितों ने 16हजार आहुतियां पूर्ण करते हुए पूर्णावती करके विष्णु महायज्ञ को विधि विधान से संपन्न करवाया.

7 दिनों से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का कथावाचक सूर्य प्रकाश ने भगवान के भजनों के साथ महाआरती और पुस्तक का पूजन कर कथा संपन्न करवाई आसपास के क्षेत्र से आई हुई रामधुनी की टोलियां ने ढोलक मंजीरा के साथ रामकृष्ण के मधुर गीतों भजनों से पूरे नगर में धार्मिक राम और कृष्णा मय वातावरण बनाकर ग्रामीणों को भावविभोर होकर नाचने लगे आसपास के क्षेत्र के सभी भक्तों श्रद्धालुओं ने पंगत महाप्रसाद ग्रहण किया देर शाम बाद भगवान के गीत भजनों की भजन संध्या का आयोजन भोर तक चला

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now