शीतला माता की पूजा युवा रंगो सराबोर लेकिन कोरोना डर

0
309

संवाददाता भीलवाड़ा। गांगलास मे शीतला सप्तमी मनाई जा रही है सुबह से युवाओं रंगों में रंग नजर आ रहे हैं हालांकि कोरोना वायरस उसके डर से पहले जैसी रंगत नजर नहीं आई शीतला माता के स्थानों पर शनिवार देर रात बांस्योडा का भोग लगाना शुरु हो गया पौड़ी पकड़ी गई राबड़ी साथ पकोड़े पापड़ चावल पचपुते की सब्जी और अन्य पकवानों का भोग लगाकर घर परिवार में खुशहाली की कामना की शीतला पूजन का सिलसिला शनिवार आधी रात से शुरू हुआ जो सुबह तक जारी रहा कहानियां सुनने की परंपरा पुजन के बाद महिलाएं समूह में बैठ शीतला माता की कहानियां सुनी माता की कहानी सुने बगैर यह पूजा अधूरी मानी जाती है उधर सुबह से ही युवा रंगों में सराबोर नजर आया लेकिन कोरोनावायस के चलते पहले जैसी रंगत नजर नहीं आई

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now