भटनेर किंग्स क्लब को पूरी तरह फॉलो करेगा यूथ विंग- आशीष गौतम

0
187

-यूथ विंग में विभिन्न पदों पर की नियुक्ति, क्लब के संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने दीं शुभकामनाएं
हनुमानगढ़।
 भटनेर किंग्स क्लब यूथ विंग जिले के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करे। इसके लिए मजबूत टीम का होना जरूरी है। यह बात भटनेर किंग्स क्लब केे संरक्षक आशीष विजय ने कही। वे शनिवार को जिला मुख्यालय पर भटनेर किंग्स क्लब यूथ विंग की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहाकि भटनेर किंग्स क्लब यूथ विंग के अध्यक्ष आशीष गौतम ऊर्जावान व मेहनती हैं। इनके नेतृत्व में युवाओं का मजबूत संगठन तैयार होगा। आशीष विजय ने कहाकि संगठन पूरी तरह गैर राजनीतिक है, इसमें सिर्फ और सिर्फ सामाजिक कार्य करने वालों कोे प्राथमिकता दी जाती है।क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि युवाओं में ऊर्जा का भंडार होता है और अगर इस ऊर्जा को सही दिशा दी जाए तो दूरगामी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने नई टीम को शुभकामनाएं देतेेे हुए कहाकि जिस तरह क्लब ने समाज सेवा में पहचान बनाई है, यूथ विंग के प्रतिनिधि भी इस गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।यूथ विंग अध्यक्ष आशीष गौतम ने कहाकि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूर्ण करने में कोेई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यूथ विंग की टीम बेहतरीन काम कर रही है। इससे प्रेरित होकर काफी युवा भटनेर किंग्स क्लब यूथ विंग से जुड़ रहे हैं, इनमें से कुछ प्रमुख युवाओं कोे संगठन में जिम्मेदारी दी जा रही है। इसके तहत यूथ विंग में विकास रांगेरा व एडवोकेट सिद्धार्थ स्वामी को उपाध्यक्ष, एडवोकेट अभिषेक शर्मा, चरणजीत सिंह, हिमांशु अनेजा ,एडवोकेट सचिन कारयानी को सचिव, राजवीर माली, असलम खान, करण शर्मा को महासचिव तथा एडवोकेट सुभाष यादव,शशांक वालिया को प्रवक्ता बनाया गया। इस मौके पर सतनाम सिंह खोसा ,पवन राठी, बॉबी खुराना, रोहित अग्रवाल ,संजय कौशिक ,रोनक विजय,करण गर्ग मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।