इस तस्वीर में ऐसा क्या है कि कांग्रेस ने कह दी PM मोदी के लिए आपत्तिजनक बात, देखें

0
606

सोशल मीडिया से: कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना उर्फ रम्या ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अनावरण के बाद ली गई पीएम मोदी की एक तस्वीर को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया है। यह ट्वीट सोशल मीडिया पर अब बड़ी तेजी के वायरल हो गया है और लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। रम्या द्वारा शेयर की फोटो में पीएम मोदी सरदार पटेल के पैरों के पास खड़े नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए रम्या ने जो कैप्शन लिखा है विवाद उसी को लेकर छिड़ चुका है.. रम्या ने लिखा है कि Is that bird dropping? उनके इस कैप्शन का मतलब तस्वीर में नजर आने वाली चिड़िया की बीट से था न की पीएम मोदी को बीट से सम्बोधन करना। हालांकि रम्या ने इस विषय में कोई सफाई नहीं दी है लेकिन तस्वीर को गौर से देखने का मतलब तो ये ही निकलता है।

इस ट्वीट का लोगों ने मतलब ये निकाल लिया की। सरदार पटेल की ऊंची प्रतिमा के आगे पीएम मोदी उनके पैरों में पड़ी बीट के समान है। रम्या का ये तंज कसना भी हो सकता है जो लोगों को पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लगे।

वहीं इस पूरे मामले में भाजपा की तरफ से भी इस ट्वीट की प्रतिक्रिया दी गई है। भाजपा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है, ‘ये कांग्रेस के मूल्य हैं जो गिर रहे हैं। सरदार पटेल को लेकर विवाद खड़ा करना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस प्रकार नफरत करना, इस तरह की भाषा इस्तेमाल को दर्शाता है। यही राहुल गांधी की प्यार की राजनीति है।’

इस मामले पर रम्या की तरफ से अभी तक कोई सफाई नहीं आई है लेकिन उन्होंने एक ट्वीट को रीट्वीट किया है। इस ट्वीट में दो जगह के सफेद निशान को घेरा गया है और इसे बर्ड बीट कहा गया है।

पहले भी रह चुका विवादों से नाता-
दिव्या स्पंदना उर्फ रम्या पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक फोटो ट्वीट कर चुकी है और वजह से उनके खिलाफ लखनऊ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। लखनऊ के गोमतीनगर पुलिस स्टेशन में ये मामला आईटी एक्ट  की धारा 67 और आईपीसी के सेक्शन 124 A (देशद्रोह) के तहत दर्ज किया गया है।

स्वतंत्रता सेनानी और देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री सरदार पटेल की 143वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने वल्लभभाई की सबसे ऊंची प्रतिमा को राष्ट्र को समर्पित किया था। मोदी ने इस दौरान कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा था कि मैंने मूर्ति का अनावरण किया है और इसके लिए भी लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं। आपको बता दें ये प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा में शामिल हो गई है। इसकी ऊंचाई 182 मीटर बताई गई है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं