दुनिया की पहली हैंगिग ट्रेन, हजारों लोग करते हैं सफर, देखें PHOTOS

0
535

जर्मनी का ऐसा शहर जिसका इलाका पहाड़ी होने के कारण ट्रेन चलाना काफी मुश्किल है। बताया जाता है कि ये शहर 1901 में स्थापित होने की वजह से ट्रामें भी नहीं चलाई जा सकती है। इसलिए यहां हैंगिग ट्रेन चलाने का आइडिया आया।

दरअसल, जर्मनी के वुप्पर्टल में लटककर ट्रेन (हैंगिंग ट्रेन) चलती है। इस ट्रेन सेवा से रोज करीब 82 हजार लोग ट्रैवल करते हैं। हैंगिंग ट्रेन करीब 13.3 किलोमीटर की दूरी में चलती है। इस दौरान ट्रेन 20 स्टेशन पर रुकती है। इसे दुनिया की सबसे पुरानी मोनो रेल भी कहते हैं।

ये भी पढ़ें: AC के बंद होते ही मां काली को आ जाता है पसीना

कितनी सुरक्षित है ट्रेन-
एक हैंगिंग ट्रेन 1999 में वुप्पर नदी में गिर गई थी। इस दौरान 5 लोग मारे गए थे और करीब 50 घायल भी हुए थे। हालांकि, इसके अलावा बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। बिजली से चलने वाली यह ट्रेन करीब 39 फीट की ऊंचाई पर चलती है।

देखें तस्वीरें-

train8_122916112118

ये भी पढ़ें: ये महिला बनी दुनिया की सबसे बुजुर्ग सरोगेट मदर

train6_122916112118

train-3_122916112118