राहुल गांधी को नहीं मिल रहा मोबाइल सिम और बैंक से लोन, कारण जानकर हो जाएंगे आप हैरान

0
2002
सांकेतिक तस्वीर (राहुल गांधी)

भोपाल: बड़ी अजीब समस्या हो जाती है जब एक ही नाम के दो लोग हो जाते हैं और जब नाम और काम दोनों चर्चा में होतो और मुसीबत बढ़ जाती है। दरअसल, मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने वाले एक 22 साल के युवक का भी हाल कुछ ऐसा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हमनाम होने के कारण परेशान काफी परेशानियों का सामना कर रहा है। शहर के अखंड नगर में रहने वाले इस राहुल गांधी ने बताया, “मेरे पास अपनी पहचान के दस्तावेज के रूप में केवल आधार कार्ड है। मैं जब मोबाइल सिम खरीदने या दूसरे कामों के लिये इस दस्तावेज की प्रति किसी के सामने पेश करता हूं, तो लोग मेरे नाम के कारण इसे संदेह की निगाह से देखते हुए फर्जी समझते हैं। वे मेरे चेहरे पर आश्चर्य भरी निगाह डालते हैं।” युवक ने कहा मैं इससे परेशान होकर अपना नाम बदलने का निर्णय कर रहा हूं।

ये ही नहीं इंदौर के राहुल गांधी ने कहा, “जब मैं किसी काम से अपरिचित लोगों को कॉल कर अपना परिचय देता हूं, तो इनमें से कई लोग यह तंज कसते हुए अचानक फोन काट देते हैं कि राहुल गांधी कब से इंदौर में रहने आ गये? वे मुझे फर्जी कॉलर समझते हैं।”

क्यों रखा इंदौर के युवक का नाम राहुल गांधी

पेशे से कपड़ा व्यापारी इंदौर के राहुल गांधी के मौजूदा उपनाम के पीछे एक दिलचस्प कहानी है। उन्होंने बताया कि उनके दिवंगत पिता राजेश मालवीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में वॉशरमैन के रूप में पदस्थ थे और उनके आला अधिकारी उन्हें “गांधी” कहकर पुकारते थे। धीरे-धीरे मेरे पिता को भी गांधी उपनाम से लगाव हो गया और उन्होंने इसे अपना लिया। जब मेरा स्कूल में दाखिला कराया गया, तो मेरा नाम राहुल मालवीय के बजाय राहुल गांधी लिखवाया गया।”

ड्राइविंग लाइसेंस से हटाया सरनेम
राहुल ने बताया  कि अब वो अपने सभी दस्तावेज से गांधी सरनेम हटवा रहे हैं ताकि उन्हें आगे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा मुझे अपने निजी कामों के लिए अपने परिवार पर निर्भर रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कई लोग उन्हें पप्पू तक कह डालते हैं। इसलिए उन्होंने फैसला लिया है कि कानून प्रक्रिया के साथ वह अपना सरनेम बदल लेंगे।

ये भी पढ़ें:
Triple Talaq Bill Pass: जानिए तीन तलाक बिल में क्या-क्या हैं प्रावधान?

शर्मनाक: माता-पिता इस लड़की का इलाज नहीं करवा रहे क्योंकि वो एक ‘लड़की’ है?
शोएब मलिक के बाद ये पाक खिलाड़ी बनेगा भारत के करोड़ों लोगों का जीजा!
सामने आया पॉपुलर ऐप Truecaller का स्कैम, आप भी करते हैं इस्तेमाल तो हो जाए सावधान

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं