अंतरिक्ष से धरती पर आया लेजर मैसेज, जानें वैज्ञानिकों ने क्या कहा?

डीप स्पेस में स्पेसक्राफ्ट के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए पृथ्वी पर बड़े एंटीना लगाए जाते हैं। इन एंटीना से मैसेज भेजे और रिसीव करने के लिए रेडियो सिग्नल का उपयोग किया जाता है। लेकिन उनकी बैंडविड्थ सीमित होती है।

0
494

Laser Message Space: अंतरिक्ष से धरती पर लगभग 16 मिलियन किलोमीटर (10 मिलियन मील) की दूरी से लेजर मैसेज मिला है। अमेरिका स्पेस एजेंसी NASA ने कहा- ये पहली बार है जब हमें लेजर मैसेज मिला है।  NASA ने कहा- ये मैसेज अंतरिक्ष में मौजूद हमारे Psyche स्पेसक्राफ्ट से भेजा गया, जो 50 सेकेंड में पृथ्वी पर रिसीव हुआ।

हम काफी समय से रेडियो सिग्नल का इस्तेमाल करके स्पेसक्राफ्ट के साथ कम्युनिकेशन स्थापित करते हैं, लेकिन अब तक एजेंसी ने पहले कभी भी इतनी दूर से अंतरिक्ष में लेजर का उपयोग करके जानकारी ना ही भेजी और ना रिसीव की थी।

NASA के अधिकारी टर्डी कोर्टिस के मुताबिक, इस अचीवमेंट से स्पेस में कम्युनिकेशन को बेहतर करने का रास्ता निकलेगा। उन्होंने कहा- इससे हम वो तकनीक इजात कर पाएंगे जिससे भविष्य में दूसरे ग्रहों पर साइंटिफिक जानकारी, फोटो और वीडियो भेजे जा सकें।

ये भी पढ़ें: फिल्म Animal में पिता के लिए दुनिया जलाने निकले रणबीर कपूर, ट्रेलर आउट…देखें video

क्यों जरुरी हुई वैज्ञानिकों के लिए लेजर तकनीक
वर्तमान समय में डीप स्पेस में स्पेसक्राफ्ट के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए पृथ्वी पर बड़े एंटीना लगाए जाते हैं। इन एंटीना से मैसेज भेजे और रिसीव करने के लिए रेडियो सिग्नल का उपयोग किया जाता है। लेकिन उनकी बैंडविड्थ सीमित होती है।

ये भी पढ़ें: Google Pay इस्तेमाल करने वालों के लिए बुरी खबर, मोबाइल रिचार्ज पर अलग से लगेगा चार्ज…पढ़े पूरी खबर

इस एक्सपेरिमेंट के बाद अब NASA रेडियो सिग्नल की बजाय ‘लाइट’ का इस्तेमाल करके पृथ्वी और स्पेसक्राफ्ट के बीच संपर्क स्थापित कर सकता है। इसी लाइट या लेजर के माध्यम मैसेज भेजा और रिसीव किए जा सकते हैं। NASA के मुताबिक, यह सिस्टम अभी इस्तेमाल हो रही स्पेस कम्युनिकेशन डिवाइस की तुलना में 10 से 100 गुना ज्यादा तेजी से इंफॉर्मेशन को भेज सकता है।

ये खबर आपको पसंद आई तो शेयर कीजिए..


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।