क्या है Chewing Gum Wall, क्यों है यहां लोगों को सेल्फी लेने का अनोखा क्रेज

1991 से 1993 के बीच का है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो सिएटल की इस गम वॉल को बनाने का कोई प्लान नहीं था। ऐसा नहीं है कि इस दीवार पर च्युइंग चिपका कर इसे पर्यटकों के लिए खास तैयार किया गया हो।

0
233
Jessica Wang, left, and Michael Teylan, both of Los Angeles, use a selfie stick at Seattle's "gum wall" at Pike Place Market, Monday, Nov. 9, 2015. On Tuesday, a steam-cleaning process to remove all of the gum from the walls is scheduled to begin, the first full cleaning the tourist attraction has received in 20 years. (AP Photo/Ted S. Warren)

दुनिया में बहुत से ऐसे अजीब स्थान हैं जिन्हें देखने के लिए दूर से दूर से लोग आते हैं। इनमें कुछ ना कुछ खास जरूर होता है। जैसे कि द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना को दुनियाभर से लोग देखने आते हैं क्योंकि इसे विश्व की सबसे लंबी दीवार माना जाता है, ताजमहल की खूबसूरती लोगों को आकर्षित करती है।

वैसे ही बहुत से ऐसे पर्यटन स्थल है जो कई कारणों से प्रसिद्ध हैं। लेकिन क्या कोई स्थान हो सकता है जो खाए हुए च्युइंग के लिए जाना जाता हो? तो इसका जवाब होगा जी हां, दुनिया में एक ऐसी दीवार है जहां लोग च्युइंग देखने आते हैं और इतना ही नहीं तस्वीरें भी निकाल कर लेकर जाते हैं..तो चलिए जानते इसके बारें में सबकुछ

कहां है Chewing Gum Wall? 
एक तरफ जहां, च्युइंग खा कर कहीं चिपका देने को बुरी आदतों में गिना जाता है वहीं इस अनोखी जगह पर लोग विशेष रूप से च्युइंग खा कर चिपकाने और पहले से चिपके हुए च्युइंग देखने पहुंचते हैं। यह एक ऐसी दीवार है जिस पर ना जाने कितने लोगों ने च्युइंग खा कर चिपकाई हुई है। ये दीवार अमेरिका के सिएटल में स्थित है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में पहली बार मना Hijra Festival, सड़कों पर उतरे ट्रांसजेंडर, जानें क्यों है इतना खास?

इस दीवार पर कितनी Chewing Gum चिपकी हैं?
सिएटल की ये दीवर च्युइंग गम के कारण फेमस है। ये पाइक प्लेस मार्केट की मेन एंट्रेस में बाहर की तरफ है। ये दीवार 50 फीट लंबी और 8 फीट ऊंची है और इस पर हर तरह केवल च्युइंग ही चिपकी हुई मिलेगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दीवार पर एक टन च्युइंग गम लगी हुई है। इस दीवार पर ढाई लाख से ज्यादा च्युइंग गम चिपकी हुई हैं, जिनका वजन करीब एक टन है। दीवार पर लगीं इन्हीं च्युइंग गम के कारण ही लोग इसे क्रिएटिव वॉल के नाम से जानते हैं।

ये भी पढ़ें: क्या Biggboss के घर में गूंजी किलकारी, अंकिता लोखड़े का हुआ प्रेगनेंसी टेस्ट

ये भी पढ़ें: चद्रंयान-3 का हिस्सा नियंत्रण से बाहर, प्रशांत महासागर में गिर सकता है, ISRO ने दी चौंकाने वाली खबर

क्या है Chewing Gum Wall का इतिहास?
इस दीवार च्युइंग गम चिपकाने के इतिहास के बारें में बताया जाता है कि ये 1991 से 1993 के बीच का है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो सिएटल की इस गम वॉल को बनाने का कोई प्लान नहीं था। ऐसा नहीं है कि इस दीवार पर च्युइंग चिपका कर इसे पर्यटकों के लिए खास तैयार किया गया हो। ये पहले एक साधारण सी दीवार ही थी। इसी दीवार के पास एक थिएटर था, जहां काम करने वाले लोगों ने दीवार पर च्युइंग चिपकाना शुरू किया। धीरे धीरे ये च्युइंग गम फैलने लगी और आज ये च्युइंग वॉल के नाम से फेमस हो गई।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।