क्या है एपल पेंसिल? फोन से भी ज्यादा चर्चा में, जानें इसके फीचर और कीमत

0
91

एपल ने अपनी सबसे सस्ती पेंसिल भारत (Apple Pencil) में लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत ₹7,900 है। इसके अलावा यह टाइप-C कनेक्टिविटी के साथ आने वाली पहली एपल पेंसिल भी है। यानी इस पेंसिल को अब टाइप C- पोर्ट के जरिए कनेक्ट और चार्ज किया जा सकेगा।

कंपनी का दावा है कि यह पेंसिल पहले से बेहतर कंपिटेबल और यूज करने में आसान होगा। यह पेंसिल जेन-1 और जेन-2 के मुकाबले फास्ट और टिल्ट सेंसिटिव है। यानी नॉर्मल पेन या पेंसिल की तरह झुकाने के बाद भी स्क्रीन पर बेहतर काम करेगा। बायर्स इसे नवंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: OnePlus Open आज होगा लॉन्च, ये होंगे खास फीचर्स और कीमत

ये भी पढ़ें: भारत में फोन बनाएगा गूगल, पिक्सल 8 मॉडल से होगी शुरुआत, देखें तस्वीरें

क्या है एपल पेंसिल?
एपल पेंसिल एक डिजिटल पेन-पेंसिल-पेंटब्रश का कॉम्बिनेशन वाला डिवाइस है। टेक्नोलॉजी की भाषा में इसे स्टाइलस कहा जाता है। इसका का यूज टैबलेट स्क्रीन पर उंगलियों के जरिए किए जाने वाले हर काम को करना है। यह स्केच बनाने, ड्रॉइंग बनाने, नोट्स लिखने, स्क्रीनशॉट लेने, जूम-इन जूम-आउट जैसे काम हमारी उंगलियों से बेहतर और ज्यादा स्मार्ट तरीके से करता है।

ये भी पढ़ें: Apple की फेस्टिव सेल शुरू, देखें कौन से डिवाइस पर कितना डिस्काउंट

इससे पहले लॉन्च कंपनी की दो पेंसिलों के मुकाबले इसकी लेंथ और थिकनेस कम है। एपल के पहले पेंसिल की लंबाई 6.92 इंच और दूसरे की लंबाई 6.53 इंच थी। वहीं दोनों की डायमीटर 0.35 इंच थी। न्यूली लॉन्च एपल पेंसिल टाइप C एपल आइपैड के सभी मॉडल और जेनरेशन पर काम करेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।