ऐसे करें BHIM App डाउनलोड और बनें कैशलैस…

0
740

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नया पेमेंट ऐप भीम (BHIM या Bharat Interface for Money) लॉन्च किया है। भीम ऐप सरकार के पुराने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) का ही नवीनीकृत रूप है। यहां हम आपको बताएंगे कैसे इस ऐप को डाउनलोड करें और कैसे इस्तेमाल करें:

ऐसे करें BHIM App डाउनलोड:

  • ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं या फिर इस लिंक पर क्लिक करें।
  • प्ले स्टोर पर bhim national payment डालकर सर्च कर सकते हैं।
  • ऐप डाउनलोड करें और स्मार्टफोन में इस्टॉल करें।
  • इसके बाद ऐप को ओपन करके अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
  • इसके बाद ऐप के जरिए पैसे मंगाए या भेजे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ट्विटर ने दी यूजर्स को 360 डिग्री लाइव वीडियो की सुविधा

ये भी पढ़ें: घर बैठे बनाए Mobile App और कमाए ढ़ेरो पैसे

ऐसे करें BHIM App इस्तेमाल:

  • ऐप को ओपन करें और पासवर्ड सेट करें
  • यहां आपको send, request, scan & Pay के विकल्प दिखाई देंगे।
  • send पर क्लिक करें और जिसे पैसे भेजने है उसका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें व Verify करें।
  • अगली स्लाइड में अमाउंड और रिमार्क डालें व PAY पर क्लिक करें।
  • इसके बाद UPI पिन डालते ही पैसा ट्रांसफर हो जाएगा
  • पैसे भेजने के लिए सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करें और UPI पिनकोड जनरेट करें
    इंटरनेट नहीं होने पर फोन से USSD कोड *99# डायल करके भी इस ऐप को ऑपरेट किया जा सकता है

भीम एप में हिंदी-अंग्रेजी उपलब्ध
भीम एप को यूज करने के लिए आपको एंड्रॉयड फोन या आईफोन चाहिए होगा। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। पिछले कुछ समय में जितने फोन लॉन्च हुए हैं, उन सभी पर ये एप डाउनलोड की जा सकती है। इस एप को यूज करने के लिए आपको बैंक अकाउंट और फोन में इंटरनेट कनेक्शन चाहिए होगा। फिलहाल यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी को सपोर्ट करेगा। जल्दी ही क्षेत्रीय भाषाएं भी इसमें जुड़ेंगी।