Nothing Phone 2 की आज होगी मार्केट में एंट्री, फोन का डिजाइन देख यूजर्स हैरान

0
403

नथिंग फोन 2 (Nothing Phone 2) को भारत में आज (11 जुलाई) रात 8:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की लाइवस्ट्रीमिंग नथिंग के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखी जा सकती है। हैंडसेट भारत में फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Nothing Phone 2 वर्तमान में 2,000 रुपये की कीमत पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

तो जानते हैं आखिर इस फोन की इतनी चर्चा मार्केट में क्यों है। सबसे पहले बात फीचर्स की…नथिंग फोन (2) में 120Hz रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 SoC के साथ लॉन्च करने की भी पुष्टि कर दी गई है।

सॉफ्टवेयर के तौर पर, नथिंग फोन (2) आउट ऑफ द बॉक्स नथिंग OS 2.0 के साथ एंड्रॉइड 13 OS पर काम करेगा। इसे दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च किया जाएगा।

 

अब बात कैमरे की करें तो, कैमरे के तौर पर नथिंग फोन 2 स्मार्टफोन में OIS और EIS के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर होने की उम्मीद है. सेल्फी के लिए, इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर कैमरा हो सकता है। पावर के लिए नथिंग फोन (2) में 33W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी दी गई है।

भारत में पहला एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर खोलेगा नथिंग
भारत में नथिंग का पहला एक्सक्लूसिव कस्टमर सर्विस सेंटर अगस्त में बेंगलुरु में खोला जाएगा और यह यूजर्स के लिए ग्राहक सहायता और बिक्री के बाद की सर्विस प्रदान करेगा। कंपनी आने वाले समय में और भी सेंटर केंद्र खोलने वाली है। जुलाई के अंत तक कंपनी का लक्ष्य देश भर में 19,000 पिन कोड तक अपनी सर्विस सेंटर की संख्या को 230 से बढ़ाकर 300 से अधिक करने का है। कंपनी ने कहा कि 2023 तक पांच शहरों में पांच एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर स्थापित किए जाने की योजना है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।