इन मोबाइल ऐप की मदद से कमा सकते हैं हर महीने 12,000-15,000 रूपये

0
768

घर बैठकर अपना बिजनेस हर कोई करना चाहता है लेकिन उन्हें सही विकल्प नहीं मिल पाता। ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसे मोबाइल ऐप लेकर आए हैं, जिनके इस्तेमाल से आप घर बैठे 20-25 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं। तो देर किस बात पढ़िए इन खास ऐप के बारें में…

mobile app

अर्बनक्लैप (UrbanClap), भारत का सबसे बड़ा मोबाइल सर्विसेज मार्केटप्लेस है, यह फोटोग्राफर्स, इलेक्ट्रिशियंस, होम क्लीनिंग, रिपेयर्स, योगा, गिटार इंस्ट्रक्टर्स समेत 97 कैटेगरीज में सर्विसेज उपलब्ध कराता है। स्टूडेंट्स इस ऐप के जरिए अपने हुनर का इस्तेमाल करते हुए जेब खर्च निकाल सकते हैं। इसमें आप आसानी से 10,000-15,000 रुपये महीने तक कमा सकते हैं।

App

नोट्सजेन (Notegen), स्टूडेंट्स के लिए उनके कोर्स से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए सबसे बेस्ट ऐप है। इस ऐप में स्टूडेंट्स अपने नोट्स अपलोड कर सकते हैं और जैसे ही उनके नोट्स डाउनलोड होंगे, उन्हें इसका भुगतान किया जाएगा। इसमें आपकी कमाई, डाउनलोड किए जाने वाले नोट्स पर निर्भर करती है।

roposo app

रोपोसो (Roposo), फैशन ग्रेजुएट्स और फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को ‘द बाजार’ टैब के तहत अपने डिजाइन डिस्प्ले करके पैसे कमाने का मौका देता है। रोपोसो पुरुषों और महिलाओं के लिए फैशन सोशल नेटवर्क है।

app

कैनवेरा (Canvera), देश की प्रमुख ऑनलाइन फोटोग्राफी कंपनी है, यह फोटोग्राफर्स को एक बड़ा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है। कैनवेरा पार्टनर ऐप खासतौर पर कैनवेरा के साथ रजिस्टर्ड फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स के लिए है। स्टूडेंट्स और उभरते हुए फोटोग्राफर्स इस प्लेटफॉर्म में अपने फोटो अपलोड करके आसानी से पैसा बना सकते हैं।

ola_cabs

ओला (OLA), देश की सबसे पॉपुलर ऑनलाइन ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क कंपनी है। यह स्टूडेंट्स को भी ऑर्प्च्यूनिटीज मुहैया कराती है। अगर आपकी उम्र 18 साल से ऊपर है तो इस प्लेटफॉर्म के साथ ड्राइवर के रूप में जुड़कर आप ठीक-ठाक पैसे बना सकते हैं। दिन में केवल 3-4 घंटे पार्ट-टाइम ड्राइविंग करके आप आसानी से 12,000-15,000 रुपये बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)