WhatsApp पर अगर आप भी करते हैं ये 6 तरह के काम तो जल्द बैन होगा आपका अकाउंट

0
578

WhatsApp पिछले कुछ समय से कई लोगों के अकाउंट्स ब्लॉक कर चुका है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर WhatsApp ऐसा क्यूं कर रहा है। दरअसल, ये अकाउंट्स WhatsApp की पॉलिसी ना मानने पर बैन होते हैं। वॉट्सऐप की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त महीने में कंपनी ने 2.3 मिलियन अकाउंट्स को बैन किया था।

अकाउंट्स को कई कारणों की वजह से बैन किया जा सकता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका वॉट्सऐप अकाउंट बैन हो तो यहां WhatsApp को किस तरह इस्तेमाल करें इसके कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं। अगर आप नहीं चाहते कि अगला नम्बर आपके WhatsApp का होतो कंपनी के द्वारा दिए गए निर्देशों का सही से पालन कीजिए।

1. WhatsApp ने सभी फॉरवार्ड वाले मैसेज के लिए लेबल क्रिएट कर दिया है। इस वजह से अगर आपको किसी मैसेज पर संदेह हो और उसपर फॉरवार्ड का लेबल लगा हो तो उसको शेयर करने से बचें। ऐसा करने से आपका नंबर वॉट्सऐप पर बैन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: इन 2 आसान ट्रिक्स से पढ़ें Whatsapp के बिना खोले सारे मेसेज

2. अगर कोई यूजर WhatsApp की टर्म्स और कंडीशन्स को नहीं मानता जैसे कि अफवाह, अश्लील साम्रगी या गैर कानूनी चीजें आदि। जिन्हें WhatsApp ने पहले से बैन किया हो। यदि आप ऐसी चीजें शेयर करते हैं तो आपका अकाउंट बैन हो सकता है।

3. WhatsApp लोगों को सलाह देता है कि किसी को ग्रुप में ऐड करने से पहले उसकी परमिशन जरूर ले लें। अगर आप कई लोगों को बिना उनकी परमिशन के वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड नहीं कर सकते है। इसके लिए भी आप बैन किए जा सकते हैं।

4.WhatsApp यूजर को केवल उनलोगों को मैसेज भेजने के लिए कहता है जिनलोगों ने उन्हें पहले कॉन्टैक्ट किया है या वो वॉट्सऐप आपके साथ जुड़ना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर ग्रुप चैट करने वाले यूजर्स हो जाओ सावधान, आई है ये बड़ी खबर 

5. ब्रॉडकास्ट से भेजे गए मैसेज तभी रिसीवर को मिलते हैं जब उनके पास आपका नंबर सेव होता है। अगर आप इसका ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो लोग इसको रिपोर्ट कर सकते है और WhatsApp के द्वारा बैन किए जा सकते हैं।

6. अगर आप भी बहुत सारे मैसेज भेजते हैं तो आपको सचेत हो जाने की जरूरत है। WhatsApp मशीन और यूजर रिपोर्ट लर्निंग के जरिए ऑटोमैटेड मैसेज भेजने वाले को बैन करता है। इस वजह से एक साथ बहुत ज्यादा मैसेज न भेजें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।