1 मिनट में सबकुछ हुआ तहस-नहस, 400 अधिक मरे, सैकड़ों घायल

आपदा एजेंसी के भूकंप और सुनामी विभाग के अध्यक्ष रहमत त्रियोनो ने कहा कि सुलावेसी द्वीप के पालु में 356 लोग जख्मी भी हुए हैं।

0
410

इंटरनेशनल डेस्क: इंडानेशिया के सुलावेसी द्वीप में आए जबरदस्त भूकंप और सुनामी से अबतक लगभग 400 से अधिक लोगों की मौत की मौत की पुष्ठि हो चुकी है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने शनिवार को कहा कि एक इंडोनेशियाई शहर में भूकंप और सुनामी के कारण अब तक 400 लोग मारे गए हैं।

आपदा एजेंसी के भूकंप और सुनामी विभाग के अध्यक्ष रहमत त्रियोनो ने कहा कि सुलावेसी द्वीप के पालु में 356 लोग जख्मी भी हुए हैं। वहां 5-5 फुट ऊंची लहरें उठीं और साढ़े 3 लाख की आबादी वाले इस शहर को अपनी चपेट में ले लिया। जो भूकंप के केंद्र से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.5 थी और इसका केंद्र मध्य सुलावेसी के डोंग्गाला कस्बे से पूर्वोत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई में था। इंडोनेशिया के जिओफिजिक्स विभाग के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि रिक्टर स्केल पर 7.5 तीव्रता के भूकंप और सुनामी की खबर है। हालांकि, बाद में विभाग ने सुनामी की चेतावनी वापस ले ली थी। वहीं एक स्थानीय न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पालू शहर में सुनामी की वजह से समुद्र में 6 फीट ऊंची लहरें उठी हैं।

बता दें, अभी हालात कुछ-कुछ सामान्य है लेकिन भयंकर भूकंप से इमारतों के तबाह होने के बाद परेशान निवासी अपना घर छोड़कर बाहर सड़कों पर खड़े रहने को मजबूर हो गए। इलाज के लिए बड़ी संख्या में अस्पताल आए घायलों से डॉक्टरों को जूझना पड़ रहा है. राहत और बचाव कर्मी भी प्रभावितों की सहायता में लगे हैं।

आपको बताते चले सोशल मीडिया पर आपदा की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक व्यक्ति को समुद्र तट के पास एक छोटे बच्चे का रेत से सना शव निकालते दिख रहा है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं