CBSE Result 2025: CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें ऑनलाइन चेक

43

CBSE यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी हो गया है लेकिन बोर्ड ने अभी तक वेबसाइट या डिजिलॉकर पर इसे अपलोड नहीं किया है। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि कुछ देर इंतजार करके फिर से कोशिश करें। सीबीएसई बोर्ड के अनुसार, इस साल 10वीं बोर्ड के कुल 21,84,117 स्टूडेंट्स ने 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 21,65,805 परीक्षा में शामिल हुए थे और 20,27,340 सफल रहे।

कैंडिडेट्स cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 10वीं के एग्जाम्स 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच हुए थे। इस साल करीब 44 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम्स दिए थे।

इन साइट्स पर देखें रिजल्‍ट

इसके अलावा, DigiLocker, UMANG ऐप, और SMS सेवाओं के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।

मोबाइल ऐप से ऐसे देखें

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में UMANG ऐप या DigiLocker ऐप डाउनलोड करें.
  • लॉगिन करने के बाद CBSE रिजल्ट सेक्शन पर जाएं.
  • रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें और सबमिट करें.

CBSE बोर्ड मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं करता है। इसके अलावा रिजल्‍ट में कोई टॉपर भी घोषित नहीं किया जाता है। बोर्ड सभी स्‍कूलों और शैक्षणिक संस्‍थानों को ये निर्देश भी देता है कि किसी भी बच्‍चे को स्‍कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें।

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 LIVE: सीबीएसई में किस रीजन का रिजल्ट कैसा रहा?

  • सीबीएसई रीजन का नाम – पास परसेंट
  • त्रिवेन्द्रम (Trivandrum) – 99.79%
  • विजयवाड़ा (Vijaywada) – 99.79%
  • बेंगलुरु (Bengaluru) – 98.90%
  • चेन्नई (Chennai) – 98.71%
  • पुणे (Pune) – 96.54%
  • अजमेर (Ajmer) – 95.44%
  • दिल्ली पश्चिम (Delhi West) – 95.24%
  • दिल्ली पूर्व (Delhi East) – 95.07%
  • चंडीगढ़ (Chandigarh) – 93.71%
  • पंचकूला (Panchkula) – 92.77%
  • भोपाल (Bhopal) – 92.71%
  • भुवनेश्वर (Bhubaneswar) – 92.64%
  • पटना (Patna) – 91.90%
  • देहरादून (Dehradun) – 91.60%
  • प्रयागराज (Prayagraj) – 91.01%
  • नोएडा (Noida) – 89.41%
  • गुवाहाटी (Guwahati) – 84.14%

सीबीएसई बोर्ड 12वीं स्टेट वाइज रिजल्ट 2025

  • अरुणाचल प्रदेश – 79.02%
  • असम – 90.41%
  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह- 92.54
  • आंध्र प्रदेश- 99.51
  • बिहार- 78.83
  • छत्तीसगढ़- 82.17
  • चंडीगढ़- 90.91
  • दमन और दीव- 95.54
  • दिल्ली- 95.23
  • दादरा और नगर हवेली- 92.22
  • विदेशी स्कूल- 94.67
  • गोवा- 98.06
  • गुजरात- 92.96
  • हरियाणा- 91.04
  • हिमाचल प्रदेश- 92.76
  • झारखंड- 88.16
  • जम्मू और कश्मीर- 94.75
  • कर्नाटक- 95.95
  • केरल- 99.32
  • लद्दाख- 52.46
  • लक्षद्वीप- 100
  • मेघालय- 95.23
  • मणिपुर- 86.78
  • मध्य प्रदेश- 82.46
  • महाराष्ट्र- 90.68
  • मिजोरम- 87.48
  • नागालैंड- 95.31
  • ओडिशा- 78.74
  • पंजाब- 92.47
  • पुडुचेरी- 90.39
  • राजस्थान- 89.47
  • सिक्किम- 89.41
  • त्रिपुरा- 73.31
  • तेलंगाना- 99.73
  • तमिलनाडु- 98.48
  • उत्तराखंड- 86.15
  • उत्तर प्रदेश- 80.10
  • पश्चिम बंगाल- 89.16

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • स्टेप 1: छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं
  • स्टेप 2: अब छात्र रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड ID भरें
  • स्टेप 3: इसके बाद सबमिट करते ही छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा
  • स्टेप 4: अब छात्र – छात्राएं मार्कशीट डाउनलोड करें या डिजिलॉकर से प्राप्त करें
  • स्टेप 5: अंत में छात्र मार्कशीट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।