दिव्यांग रोजगार: HSSC में 943 अकाउंटेंट और विभिन्न पदों के लिए नौकरी

0
444

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में लैबोरेट्री असिस्टेंट, इंडस्ट्रीयल एक्सटेंशन आॅफिसर, लीगल असिस्टेंट, आॅपरेटर ग्रेड-II, अकाउंटेंट के विभिन्न 943 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं।

आॅनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथिः 12 दिसंबर 2016
आॅनलाइन आवेदन अंतिम तिथिः 11 जनवरी 2017
पद नामः अकाउंटेंट और विभिन्न पद
कुल पदः 943
नौकरी स्थानः पंचकुला, हरियाणा
चयन प्रक्रियाः लिखित परीक्षा के आधार पर

अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए

पद नाम  पद संख्या  शैक्षिक योग्यता  आयु सीमा  वेतनमान 
लैबोरेट्री असिस्टेंट 13 मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल/ केमिकल/ इलेक्ट्रीकल/ इलेक्ट्राॅनिक्स या टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक होना चाहिए। 17-42 वर्ष 5200-20,200/-रूपए प्रति माह + ग्रेड-पेः 2400
इंडस्ट्रीयल एक्सटेंशन आॅफिसर (Re-Advertised) 34 मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलाॅजी में द्वितीय श्रेणी डिग्री या प्रथम श्रेणी में डिप्लोमा धारक होना चाहिए। 17-42 वर्ष 9300-34800/-रूपए प्रति माह + ग्रेड-पेः 3600
टेक्निकल असिस्टेंट (केमिकल) (Re-Advertised) 5 मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बी.एससी (नाॅन- मेडिकल) डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। 17-42 वर्ष 9300-34800/-रूपए प्रति माह + ग्रेड-पेः 3600
लीगल असिस्टेंट at Headquarter(Re-Advertised) 6 मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम द्वितीय श्रेणी के साथ लाॅ में स्नातक डिग्री। 17-42 वर्ष 9300-34800/-रूपए प्रति माह + ग्रेड-पेः 4000
इंडस्ट्रीयल एक्सटेंशन आॅफिसर at हैडक्वार्टर, चंडीगढ (Re-Advertised) 9 मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलाॅजी में द्वितीय श्रेणी में डिग्री या प्रथम श्रेणी में डिप्लोमा धारक होना चाहिए। 17-42 वर्ष 9300-34800/-रूपए प्रति माह + ग्रेड-पेः 3600
लीगल असिस्टेंट at डिस्ट्रीक्ट इंडस्ट्रीज सेंटर्स (Re-Advertised) 16 मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम द्वितीय श्रेणी के साथ लाॅ में स्नातक डिग्री। 17-42 वर्ष 5200-20,200/-रूपए प्रति माह + ग्रेड-पेः 1900
आॅपरेटर ग्रेड -II (Re-Advertised) 9 मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल/ केमिकल या प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। 17-42 वर्ष 5200-20,200/-रूपए प्रति माह + ग्रेड-पेः 1900
अकाउंटेंट 35 मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से बी.काॅम डिग्री। 17-42 वर्ष 9300-34800/-रूपए प्रति माह + ग्रेड-पेः 3200
सेनेट्री इंस्पेक्टर 11 मान्यता प्राप्त संस्थान से सेनेट्री इंस्पेक्टर डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण होना चाहिए। 17-42 वर्ष 5200-20,200/-रूपए प्रति माह + ग्रेड-पेः 1900
बिल्डिंग इंस्पेक्टर 10 मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक होना चाहिए। 17-42 वर्ष 9300-34800/-रूपए प्रति माह + ग्रेड-पेः 3200

 

ये भी पढ़े: