देवपुरी में चरागाह भूमि पर अतिक्रमण, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

0
439

शाहपुरा-लसाड़िया पंचायत के देवपुरी ग्राम में पिछले लंबे समय से चरागाह पर हो रखे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आज पूर्व सरपंच संजय मंत्री की अगुवाई में एसडीओ श्वेता चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि देवपुरी में गांव के मवेशियों के लिए आरक्षित चरागाह की भूमि पर गांव के प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे पशुओं के लिए चरागाह भूमि नहीं बची है। इसे लेकर पशुपालक परेशान है। पूर्व सरपंच संजय मंत्री ने बताया कि ग्र्रामीण पूर्व में भी कई मर्तबा तहसीलदार शाहपुरा को ज्ञापन दे चुके है पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ज्ञापन में शमसान भूमि व सार्वजनिक रास्तों से भी अतिक्रमण हटाने की मांग की है। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच कांता मीणा की ओर से भी अतिक्रमण हटाने के संबंध में अलग से ज्ञापन दिया गया। आज ज्ञापन देने गांव से काफी तादाद में ग्रामीण वाहनों से शाहपुरा पहुंचे पर कोविड एडवाइजरी के चलते पूर्व सरपंच सहित पांच जनों ने एसडीओ दफ्तर पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। एसडीओ ने शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बलवंतसिंह, प्रेमचंद मीणा, लालाराम, महावीर प्रसाद आदि इस दौरान मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now