वेद लक्षण गौ महिमा सत्संग सभा का आयोजन 19 को

0
437

हनुमानगढ़। जंक्शन और बाईपास पर स्थित गोविंद गोधाम गौशाला में श्री गौशाला सेवा समिति द्वारा वेद लक्षण गौ महिमा सत्संग सभा का आयोजन मंगलवार को प्रातः 11 बजे किया जा रहा है । उक्त गौ- महिमा सत्संग मैं गौ ऋषि परम पूजनीय स्वामी दत्त शरणानंद जी महाराज गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा प्रदेश व्यापी वेद लक्षणा गो संदेश यात्रा के उपलक्ष में आयोजित सत्संग सभा में अपने प्रवचन देंगे। उक्त संबंध में शनिवार को प्रेस वार्ता  गोविंद धाम  गोशाला हनुमानगढ़ जक्शन में की गई । जिसमें जिला गौशाला विकास समिति व राजस्थान गोसेवा समिति एवं जिला श्री गौशाला सेवा समिति के पदाधिकारी ने भाग लिया जिसमें पूज्य स्वामी दत्तशरणानंद जी महाराज का स्वागत 18 अक्टूबर 2021 को शाम 6 बजे मेगा हाईवे रोड पर स्थित गांव कोहला की गौशाला पर स्वागत किया जाएगा , उसके पश्चात हनुमानगढ़ जंक्शन अबोहर रोड पर गोविंद गौधाम गौशाला  में पहुंचकर रात्रि को गौ सेवकों के साथ संगोष्ठी करेंगे व 19 अक्तूबर को प्रातः 11 महिमा गुरु महिमा सत्संग करेंगे । सत्संग से पूर्व गोशाला में नन्दी शाला का शिलान्यास करेंगे । प्रेस वार्ता में गौ सेवा समिति के अध्यक्ष जिला अध्यक्ष अभयपाल ऐचरा ,इंद्र  हिसारिया शिव रतन खडगावत  विजय रोता मनोहर लाल बंसल, विनोद पारीक, महेश शर्मा, सरवन सहारण व अन्य सदस्यों ने भाग लिया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now