राजस्थान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट हुआ तलाक, चुनावी एफिडेविट से खुलासा

सचिन पायलट और सारा पायलट का तलाक कब हुआ इसका पहली बार खुलासा सार्वजनिक तौर पर हुआ है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि तलाक कब हुआ? सचिन और सारा ने जनवरी 2004 में शादी की थी।

0
264

Sachin Pilot News: राजस्थान के विधानसभा चुनावों के बीच एक बड़ी खबर आई है कि राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का तलाक हो चुका है। इसका खुलासा चुनावी एफिडेविट से हुआ। उन्होंने टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने के बाद दिए एफिडेविट में पत्नी के नाम के आगे ‘तलाकशुदा’ लिखा है।

सचिन पायलट और सारा पायलट का तलाक कब हुआ इसका पहली बार खुलासा सार्वजनिक तौर पर हुआ है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि तलाक कब हुआ? सचिन और सारा ने जनवरी 2004 में शादी की थी। सचिन पायलट और सारा के अलग होने की चर्चाएं 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान भी चली थीं। उस वक्त इन्हें अफवाहें बताकर खारिज कर दिया गया था। सारा जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं।

क्या लिखा चुनावी एफिडेविट में
सचिन पायलट के दोनों बच्चे उनके पास हैं। पायलट ने एफिडेविट में डिपेंडेंट के तौर पर दोनों बच्चों (आरन पायलट और विहान पायलट) के नाम लिखे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव (नवंबर 2018) में दिए एफिडेविट में सचिन पायलट ने पत्नी के नाम के कॉलम में सारा पायलट का नाम लिखा था। इस बार पत्नी के नाम के कॉलम में ‘तलाकशुदा’ लिखा है।

कितनी संपति के मालिक सचिन 
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, सचिन पायलट ने अपने नाम पर 5.7149 करोड़ रुपये की चल और 1.25 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बताई है। वहीं, एक बेटे के नाम पर 20.18 लाख और दूसरे बेटे के नाम पर 6.34 लाख रुपये की चल संपत्ति बताई है। पिछली बार की तरह इस बार भी बेटों के नाम पर कोई अचल संपत्ति नहीं है। वहीं, पत्नी के बारे में हलफनामे में कोई जिक्र नहीं है। इस तरह उन्होंने 5.97 करोड़ रुपये की चल और 1.25 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बताई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now