जिम में रोमांटिक हुए खेसारी लाल यादव और अकांक्षा पुरी, फैंस बोले-बंद करो अश्लीलता

895

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव और अकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) की जोड़ी खूब चर्चा में है। हाल ही में दोनों का गाना ‘लटक जईबS’ रिलीज हुआ है। हालांकि खेसारी लाल हमेशा से अपने गानों के कारण खूब सुर्खियों में रखते हैं। अब खेसारी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिससे देखकर उनके फैंस का दिमाग गर्म हो गया है। दरअसल, अकांक्षा पुरी और खेसारी लाल यादव का जिम वीडियो काफी चर्चा में है। दरअसल दोनों जिम में एकसाथ वर्कआउट करते दिख रहे हैं।

इस वीडियो को अकांक्षा पुरी ने इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों बॉडीवेट एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अकांक्षा ने कैप्शन में लिखा है, ‘हमारे स्टाइल का लटक जाईब।’ इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरु किए हैं।

ये भी पढ़ें: Imsha Rehman Video: पाकिस्तानी इम्शा रहमान का अश्लील वीडियो वायरल, यहां देखा जा रहा है सबसे ज्यादा

एक यूजर ने भोजपुरी भाषा में ही लिखा, ‘ई कुछ ज्यादा हो गइल।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भईया ध्यान रहे भाभी घरे खाना ना दिह बहुत पिटाई होई भाभी के हाथ से।’ इसके अलावा भी कई यूजर्स ने इस वीडियो को बिल्कुल भी अच्छा नहीं समझा और खेसारी और आकांक्षा को खरी-खोटी सुनाई।

ये भी पढ़ें: देसी भाभी की रेड बिकनी पर फिदा हुआ सोशल मीडिया, टॉप ट्रेंड में पहुंची VIDEO

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

बता दें, आकांक्षा और खेसारी आजकल इसलिए साथ नजर आ रहे हैं, क्योंकि दोनों एक फिल्म ‘अग्नि परीक्षा’ की शूटिंग कर रहे हैं।  दोनों खुद को फिल्म में फिट दिखाने चाहते हैं, इसलिए साथ में आजकल वर्कआउट करते हुए नजर आते हैं। दर्शकों को भी इनकी जोड़ी भोजपुरी गानों और फिल्मों में अच्छी लगती है।

देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Puri🧚‍♀️ (@akanksha8000)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।