पागल ही दुनिया बदलते हैं..ऐसा ही कुछ कह रहे हैं अक्षय कुमार Padman के ट्रेलर में, Watch

0
646

मुम्बई: अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘पैड मैन’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह फिल्म महिलाओं से जुड़े कई संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है। आजादी के 70 साल बाद भी घरों में माहवारी या पीरियड्स को लेकर खुले रूप में बात नहीं की जाती वहीं गांवों की बात करें तो महिलाओं की स्थिति आज भी काफी दयनीय है।

अक्षय की पैडमैन इसी संबंध में बनाई गई है। ट्रेलर में अक्षय एक ‘पैड मैन’ की भूमिका में है जिसने  महिलाओं की माहवारी के दौरान होने वाली उनकी दिक्कतों को समझते हुए इससे निपटने के उपाय को खोजने संकल्प लिया और एक संकुचित समाज को नया रास्ता दिखा। इस ट्रेलर के दौरान एक डायलॉग सुनाई देता है जिसमें अक्षय के बारें में कहा गया, उसे पगला कहा गया है, क्योंकि पगले ही दुनिया बदलते हैं।  इस फिल्म अक्षय कुमार के अलावा राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी नजर आएंगी। जबकि फिल्म में आपको अमिताभ बच्चन भी स्पेशल रोल में दिखाई देंगे।

बता दें फिल्म पैड मैन’ अरुणाचलम मुरुगनाथम की ज़िंदगी से जुड़ी है, जिन्होंने हाइजनिक और सस्ते नैपकिन बनाने वाली मशीन बनाई, जिससे उनके बनाये गए पैड्स कमर्शियल पैड्स के मुकाबले एक तिहाई कीमत पर बाजार में आये। साल 2014 में टाइम मैगजीन ने अरुणाचलम को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया।

padman

उनके इस काम को अक्षय कुमार की वाइफ़ ट्विंकल खन्ना ने अपनी किताब ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ में लिखा और बाद में ये कहानी इतनी प्रेरणादायक लगी कि आर बाल्की ने इस फिल्म के निर्देशन का फै़सला किया। यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज हो रही है।

Padmanगौरतलब है कि बॉलीवुड में पीरियड्स को लेकर पहले भी फुल्लू फिल्म बन चुकी है। जो काफी पसंद तो की गई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाई लेकिन अब अक्षय कुमार के पैडमेन चलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

देखें ट्रेलर-

 

ये भी पढ़ें- 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)