दिल्ली के बाद, नोएडा में कोरोनावायरस की दस्तक, ऐसे रहें सावधान

0
598

नई दिल्ली: नोएडा के एक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे में कोरोनावायरस के लक्षण मिलने की सूचना पर पूरा प्रशासन हरकत में आ गया है। बताया जा रहा है कि इस स्कूल के एक बच्चे के पिता कोरोनावायरस से पीड़ित हैं। इस बच्चे ने अपने क्लास के अन्य बच्चों को अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाया था, जिसमें पांच बच्चों का परिवार इस पार्टी में गया था। इसके बाद अन्य बच्चों में भी इस वायरस के फैलने की आशंका से मंगलवार को तीन दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया गया।

खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम स्कूल पहुंची है। दो बच्चों के सैंपल को परीक्षण के लिए भी भेजा गया है। खुद अनुराग भार्गव, सीएमओ गौतमबुद्ध नगर मौके पर पहुंचे हैं।  इसके साथ ही सीएमओ ने स्कूल की सफाई कराने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि बर्थडे पार्टी में 25 लोग शामिल थे जिन सभी का सैंपल लिया जा चुका है।

चीन से पूरी दुनिया में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस ने दिल्ली में दस्तक दे दी है। इटली से दिल्ली लौटे एक शख्स को वायरस से पीड़ित पाया गया है। वहीं वायरस का शिकार हुआ दूसरा शख्स इस वक्त तेलंगाना में है, जो दुबई से वापस लौटा है।

आपको बता दें, दिल्ली के बाद राजस्थान के जयपुर से खबर थी कि वहां भी एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजस्थान सरकार का कहना है कि उनके राज्य में मौजूद एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की आशंका है, क्योंकि उसका भी एक सैम्पल पॉजिटिव है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3,000 के आंकड़े को पार कर चुकी है। चीन में कोरोना वायरस से 42 और मौतें होने की सूचना है। इसी के साथ चीन में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 2912 हो गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।