कोरोनावायरस की वजह से 168 ट्रेनें हुई कैंसल, यहां देखें पूरी लिस्ट

0
685

नई दिल्ली: महामारी बन चुके कोरोना के खतरे को देखते हुए रेलवे अलर्ट पर है। इंडियन रेलवे ने कोरोना वायरस के कारण 168 ट्रेनों को 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया है। रेलवे ने यह फैसला ट्रेन में यात्रियों की संख्या में आई कमी को देखकर किया है। इससे पहले भारतीय रेलवे ने 80 ट्रेनों को कोरोना के खतरे को देखते हुए रद्द कर दिया था। रद्द की गई ट्रेनों में उत्तर रेलवे की 8 ट्रेनें शामिल हैं।

यहां देखें रद्द हुईं ट्रेनों की पूरी लिस्ट-
इसमें छत्रपति शिवाजी महाराज निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला पठानकोट एक्सप्रेस, अंबाला कैंट श्रीगंगानगर अंबाला इंटरसिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली फिरोजपुर शताब्दी एक्सप्रेस और हजरत निजामुद्दीन से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस राजधानी एक्सप्रेस शामिल है। गुरुवार की सुबह 7.30 बजे तक 524 रद्द ट्रेनों की लिस्ट जारी की थी।इन ट्रेनों में मेल, जनशताब्दी, सुपरफास्ट ट्रेनें, पैसेंजर, एक्सप्रेस और हमसफर गाड़ियों के साथ कुछ स्पेशल ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।

ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक
यात्री इस रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ट्रेन का स्टेटस और डिटेल चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टेशन पर भी अनाउंसमेंट करके ट्रेन कैसिल के बारे में जानकारी मिल जाती है। यात्री 139 नंबर पर मैसेज करके भी आप ट्रेन कैंसिल के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।

बता दें, देश में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 172 हो गई है। महाराष्ट्र में पांच और चंडीगढ़ में एक नया मामला सामने आया है। चंडीगढ़ में 23 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह हाल ही में ब्रिटेन से लौटी है। इस वक्त महाराष्ट्र के हाल कोरोनावायरस के चलते सबसे बुरे हैं। यहां कुल 43 मामले अबतक सामने आ चुके हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।