COVID-19: चीन के इस मशहूर शख्स ने की भारत की मदद, दिल्ली पहुंचा ये सामान

0
438

नई दिल्ली: भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच चीन के मशहूर बिजनेसमैन जैक मा के फाउंडेशन ने भारत की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। भारत की सख्त जरूरतों को देखते हुए फाउंडेशन ने प्रोटेक्टिव गियर्स, फेस मास्क और वेंटिलेटर्स की खेप भेजी है।

फाउंडेशन ने प्रोटेक्टिव गियर्स के अलावा फेस मास्क, रेस्पिरेटरी और वेंटिलेटर्स की बड़ी खेप सप्लाई की है। इसकी जानकारी भारत में चीन के राजदूत सुन विडोंग ने दी है। चीन से पहुंची सप्लाई को दिल्ली में रेड क्रॉस सोसायटी ने प्राप्त किया है। अब इस सप्लाई को देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाएगा जहां डॉक्टर व इलाज में लगे अन्य स्टाफ इसे प्राप्त कर सकेंगे।

अली बाबा फाउंडेशन ने इससे पहले भी एक बार सप्लाई भेजी थी। विडोंग ने एक ट्वीट में लिखा, चीन की चैरिटी संस्था जैक मा और अलीबाबा फाउंडेशन की ओर से डोनेशन की दूसरी खेप दिल्ली पहुंच गई जिसे इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी ने रिसिव किया। विडोंग ने कहा, कोविड-19 के खिलाफ जंग में चीन के नागरिक भारतीय लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। मुश्किल वक्त में हमलोग एक साथ चुनौती का सामना करेंगे।

फाउंडेशन की ओर से यह दूसरी बार सप्लाई है क्योंकि इससे पहले भी एक बार वहां से सप्लाई आ चुकी है। बता दें, भारत में दिनोंदिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक कुल मरीजों की संख्या 1658 तक पहुंच गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा 49 है।

हालांकि अमेरिका और यूरोपीय देशों की तुलना में यह संख्या काफी कम है लेकिन संक्रमण के प्रसार की दर को देखते हुए भारत सरकार कई एहतियात के कदम सख्ती से उठा रही है। पिछले एक हफ्ते से पूरे देश में लॉकडाउन है और यहां तक कि ट्रेन, सड़क व हवाई सेवा सबकुछ ठप है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।